Chhattisgarh
*राजनीति:–भूपेश सरकार की बजट भरोसे का नहीं बल्कि वादाखिलाफी का बजट है,भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कांग्रेस सरकार की अंतिम बजट पर कसा तंज…….*
Published
2 years agoon
By
Rakesh Guptaजशपुरनगर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने आज सोमवार को विधानसभा में बजट पेश किया।इधर भाजपा के जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने इस कांग्रेस सरकार की अंतिम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह भरोसे का नहीं, बल्कि वादाखिलाफी का बजट है।उन्होंने कहा की भूपेश बघेल की इस बजट से साफ है कि कांग्रेस द्वारा सभी वर्गों को धोखा देने का काम किया जा रहा है।श्री गुप्ता ने कहा इस कार्यकाल के अंतिम बजट में जनता को वादों के पुरे होने की उम्मीदें थी लेकिन भूपेश सरकार के बजट में इन्हें स्थान नहीं मिला जिससे आमजनों में सरकार को लेकर नाराजगी भी है।उन्होंने कहा कि कांग्रेसी कुशासन के अंतिम बजट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुरे प्रदेश को निराश किया है, इस बजट से छत्तीसगढ़ को बहुत उम्मीदें थी लेकिन आज जन-उत्थान और विकास की रुपरेखा निर्धारित करनें में यह सरकार विफल साबित हुई है। चुनावी साल में बेरोजगारी भत्ते की घोषणा पर कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि चुनावी साल में सिर्फ 250 करोड़ रूपए से 10 लाख युवाओं को यह सरकार कौन से “एक महीने” का बेरोजगारी भत्ता देना चाहती है। क्योंकि प्रदेश में 19 लाख पंजीकृत युवा है और कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में 10 लाख युवाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की बात रखी थी। जिसके लिए प्रतिवर्ष 3000 करोड़ रूपये खर्च होने हैं और आज के बजट में 2 वर्षों के लिए केवल 250 करोड़ रुपये ही निर्धारित किये गये हैं, जिससे केवल 1 माह तक ही बेरोजगारी भत्ता दिया जा सकता है।उन्होंने कहा कि कहा इस सरकार ने बेरोजगार युवाओं को 4 साल तो ठगा ही था जाते-जाते भी उनके साथ इतना बड़ा धोखा हुआ है।आज राज्य की कांग्रेस सरकार का बजट विधानसभा में पेश हुआ है। यह भरोसे का नही बल्कि वादाखिलाफी का बजट है, इस बजट से साफ है कि कांग्रेस द्वारा सभी वर्गों को धोखा देने का काम किया जा रहा है।भूपेश सरकार ने बजट प्रस्तुत होने से पहले कहा है कि ये भरोसे का बजट है तो क्या पहले के चार बजट विश्वास योग्य नहीं थे?क्या वह जनता को ठगने का बजट था? जब ये सरकार साढ़े चार साल में कुछ नही कर पाई तो 6 महीने में क्या कर पाएगी?इस बजट में जिला के लिए कोई बड़ा सा काम ऐसा कुछ भी बजट में देखने को नहीं मिलना धोखा देने वाली निराशा भरी बजट है।इस बजट से निराश सचिव संघ को भी बड़ी उम्मीद थी लेकिन उन्हें भी अन्य कर्मचारियों की तरह ठगी की गई,और सचिव संघ कल से काम बंद करने का एलान भी कर दिया है।