IMG 20221014 WA0038

*राजनीति:–”प्रदेश की कांग्रेस सरकार” पर “डीडीसी सालिक साय” ने लगाया वादाखिलाफी का आरोप,कहा “प्रदेश भर में विकास” पूरी तरह ठप,”सड़क पदयात्रा”में शामिल होने दिया ग्रामीणों को न्यौता,कहा “प्रधानमंत्री आवास, बिजली बिल”को लेकर यहां की जनता परेशान………….*

कांसाबेल। शुक्रवार को जिले के कांसाबेल क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य सालिक साय ने अपने डीडीसी क्षेत्र में सघन का दौरा कर लोगों से जनसंपर्क किया।जनसंपर्क के दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार की योजनाओं की विफलता के साथ साथ केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया,साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंककर पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाने की लोगों से अपील की।इस दौरान जगह जगह कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों ने डीडीसी सालिक साय का जमकर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।सबसे पहले डीडीसी सालिक साय ने भाजपा मंडल दोकड़ा के नक्तिमुंडा के बनखेता पहुंचे जहां ग्रामीणों को संबोधन करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर बरसे,इसके बाद बिहाबल, जुमाईकेला में भी जनसंपर्क किया।डीडीसी सालिक साय ने जनसंपर्क के दौरान लोगों को अपने संबोधन में।कहा की जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्ता में बैठी है तब से प्रदेश भर में विकास पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है,केंद्र की मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है,जिससे लोगों के पक्के मकान बनना बंद हो गया है।बिजली बिल हाफ योजना का सपने दिखाने वाली कांग्रेस सरकार यहां की जनता को लाखों की बिल थमा रही है,जिससे गरीब तबके के लोग चिंता में डूबे हुए हैं।उन्होंने कहा की यहां की बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से कांग्रेस की सरकार असफल हो गई है, न ही उन्हें रोजगार दे पाई और नही उन्हें बेरोजगारी भत्ता।प्रदेश भर में सड़कों की दुर्दशा इतनी हो गई है की आवागमन करने से लोग कतराने लगे हैं।रोज सड़क हादसे से लोगों की मौतें हो रही है,लेकिन यहां की कांग्रेस की सरकार को जनता का दुख दर्द नजर नहीं आ रही है।उन्होंने उपस्थित लोगों को कहा की प्रदेश की कांग्रेस सरकार की आंखे खोलने के लिए 17 अक्टूबर से बंदरचुवा से फरसाबहार मार्ग में हजारों की संख्या में पदयात्रा करने जा रही है,जिससे कांग्रेस की सरकार को जगाया जा सके,साथ ही उन्होंने लोगों से सड़क पदयात्रा में बड़ी संख्या में सभी लोग शामिल होकर इस महाआंदोलन को सफल बनाने के लिए अपील की है।इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद,जिला उपाध्यक्ष भूषण वैष्णव, इमाम खान,उपेन्द्र साय,गजेंद्र यादव,रवि यादव,गौतम यादव,अर्जुन भगत,रामविलास,निर्मल,मुनेश्वर बेदी, खतेशवर राम, शंकर, राजनंद, देवदत्त, सरोज,पवन,राजकुमार भगत सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

-->