Chhattisgarh
*राजनीति:– राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा पहुंचे एक दिवसीय दौरे पर राजधानी,आजादी के अमृत महोत्सव में सभी घर में झंडा फहराने लोगों से की अपील………………*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Guptaजशपुर/रायपुर।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा एक दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंचे ,इस दौरान उन्होंने हर घर तिरंगा टीम के जिला, संभाग व प्रमुख पदाधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि हर घर में तिरंगा फहराने की यह मुहिम माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के हृदय के बेहद नजदीक है व यह मुहिम किसी एक राष्ट्रीय दल की मुहिम नहीं बल्कि पूरे देश के लोगो मुहिम है।
इस दौरान डॉ. संबित पात्रा ने दो बार प्रेसवार्ता को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में जब हर घर तिरंगा फहरेगा तो यह हमारे लिए एक बेहद और यादगार गौरवशाली क्षण होगा। प्रेसवार्ता में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल सहित सभी ने प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा ने ठाना है हर घर तिरंगा फहराना है, नारे का उद्घोष किया।
डाक्टर संबित ने कहा आजादी के अमृत महोत्सव में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी से घर में झंडा फहराने भाजपा अपील करती है झंडा फहराने के नियमो में बदलाव हो चुका है अब रात्रि में भी झंडा लगे रहने में कोई दिक्कत नही।
एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस के सत्याग्रह के बारे में जवाब देते हुए श्री पात्रा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी मैरिट के आधार पर नेशनल हैराल्ड मामले पर सुनवाई को स्वीकार किया है, ऐसे में एजेंसियों की पुछताछ होना स्वाभाविक है। श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी को स्पष्ट करना चाहिए कि इस मामले की सच्चाई क्या है।
इससे पूर्व डॉ. संबित पात्रा विधायक दल की बैठक में भी शामिल हुए तथा प्रदेश के सभी भाजपा विधायकों से विस्तार से चर्चा की।
डॉ. संबित पात्रा के साथ विभिन्न बैठकों में हर घर तिरंगा मुहिम के प्रदेश के प्रभारी श्री बृजमोहन अग्रवाल, सह प्रभारी श्री रामू रोहरा, श्री छगन मुंदड़ा मौजूद रहे।

You may like
ad

a


*जपं उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता उप मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित, सामाजिक, धार्मिक कार्यों के लिए मिला सम्मान, एक बड़े बैनर के अखबार ने किया था आयोजन*

*नन्हे बच्चों के रंगारंग कार्यक्रमों के साथ देव पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित,मेधावी विद्यार्थी हुए सम्मानित*

*मुख्यमंत्री आज शिव महापुराण कथा में हुए शामिल, 7 दिवसीय शिव महापुराण कथा का 27 मार्च को होगा समापन, एक लाख से अधिक शिव भक्तों ने महाशिवपुराण कथा का श्रवण किया, मुख्यमंत्री के साथ बैठकर विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा और बिरहोर जनजाति परिवारों ने कथा सुनकर आनंद की अनुभूति किया…*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
