Jashpur
*एटीएम से 26000 की हुई खरीदी, लेकिन इसके बाद अकाउंट से गायब हो गए 74000, असमंजस में बैंक ग्राहक आखिर कहां गए पैसे, ऑनलाइन बैंकिंग में ग्रामीणों के साथ हो रही है ठगी, देखिए कैसे अकाउंट से गायब हो रहे पैसे….*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
कांसाबेल/जशपुर। सोनू जायसवाल। ग्राम टांगरगावं नेगीटोली थाना कांसाबेल जिला जशपुर (छ.ग.) निवासी एक व्यक्ति के खाते से ₹74000 रुपये रहस्यमय ढंग से गायब हो गए। भारतीय स्टेट बैंक के खाता क्र. 11321565331 में एक लाख कुछ रूपये थे जिसमें से दिनांक 24.08.2021 को 26440 रूपये का खरीदारी ATM के माध्यम से किया गया था। शेष राशि लगभग 74000 रूपये को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ATM के माध्यम से आहरण कर लिया गया है। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने मामला विवेचना में लिया गया । निकालने के संबंध में। प्रार्थी इग्नासियुस खाखा ने लिखित शिकायत दर्ज करते हुए कांसाबेल थाने में बताया कि मैं ग्राम टांगरगावं नेगीटोली का निवासी हूं एवं मेरा बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक कांसाबेल में है। मेरा खाता क्र.11321565331 है। जिसमें एक लाख कुछ रूपये थे । जिसमें मैं 24/08/2021 को शाम पांच बजे महामाया हार्डवेयर से 26 हजार 440 रू. का समान खरीदी के बाद मेरे खाता में लगभग 74 हजार रूपये शेष होना चाहिये था जबकि अभी शेष राशि 460 रू. मात्र है । प्रार्थी ने मांग की है कि इस विषय पर जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।