IMG 20240126 WA0331

*हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र पर्व, अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर यहां के जीवन झरना विकास संस्था में शान से लहराया तिरंगा……..*

कांसाबेल।आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे देश भर में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया।आज जीवन झरना विकास संस्था कांसाबेल द्वारा गणतंत्र दिवस की 75वा वर्षगांठ पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर विजयाज्योति काँवेंट कांसाबेल के सिस्टर ईमेल्डा , सि. शांता , जीवन झरना विकास सस्था कांसाबेल के समस्त स्टाप एवं जीवन झरना विकास संस्था कांसाबेल द्वारा संचालित निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण ले रहे छात्राएं उपस्थित रहे, सर्व प्रथम मुख्य अतिथि सि. इमेल्डा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया उसके बाद सिलाई प्रशिक्षण लेने वाले बच्चे एवं jjvs के कार्यकर्त्ताओ द्वारा रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम प्रदर्शन किया गया उसके बाद अतिथि द्वारा वीर शहीदो को याद किया गया और सविधान को उल्लेखित करते हुए सभी नागरिकों को अपने अधिकार एवं कर्तब्य को जानने एवं उनकी रक्षा करने की प्रेरणा दी गई और समाज मे होने वाली बुराइयों को संगठित होकर खत्म करने का सन्देश दिया गया अंत मे मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

-->