Chhattisgarh
*विकासखंड स्तरीय संकुल शैक्षिक समन्वयको की आयोजित हुई समीक्षा बैठक, डीएमसी ने कहा निर्धारित समय पर पहुंचे शिक्षक, लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही के दिए निर्देश…………..*
Published
2 years agoon
By
Rakesh Guptaकांसाबेल। गुरूवार को विकासखंड मुख्यालय के बीआरसी भवन में विकास खंड स्तरीय संकुल शैक्षिक समन्वयको की बैठक आयोजित हुई।बैठक में मुख्य रूप से डीएमसी नरेंद्र कुमार सिन्हा ने उपस्थित संकुल शैक्षिक समन्वयक से कई बिंदुओं पर जानकारी लेते हुए समीक्षा की,साथ ही उन्हें सतत रूप स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान उपस्थित संकुल शैक्षिक समन्वयक से जाति प्रमाण पत्र,छात्रवृत्ति,आयुष्मान कार्ड,घर घर झंडा कार्यक्रम,टीकाकरण,स्कूलों में दर्ज संख्या,स्कूल परिसर में वृक्षारोपण की स्थिति, बच्चों को गणवेश वितरण,जर्जर भवन स्कूल, भाषा को जानकारी का गूगल फॉर्म भरने की जानकारी एवं परीक्षा फल की जानकारी लेते हुए शिक्षा में गुणवत्ता लाने के साथ साथ लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।इस मौके पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजीव सिंह ने भी उपस्थित संकुल शैक्षिक समन्वयक को स्कूलों का सतत निगरानी करने के निर्देश देते हुए प्रत्येक गतिविधि से उन्हें अवगत कराने के निर्देश जारी किए हैं।इस मौके पर एबीईओ गोपाल राम, बीआरसी निर्मल पटेल,मनोज कुमार वारे साक्षरता समन्यवक,लेखापाल सुखी राम साहू सहित सभी संकुल के शैक्षिक समन्वयक मौजूद रहे।