जशपुरनगर।आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत जशपुर पहुंच चुके है,और कल जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल होंगे साथ ही स्व दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।कार्यक्रम के मुताबिक संघ प्रमुख आज शाम को वनवासी कल्याण आश्रम में संघ की शाखा में शामिल होंगे उसके बाद आरती होगी ।आरती के बाद संघ प्रमुख संघ के अधिकारियो ,पदाधिकारियों और स्वयंसेवियों से मिलेंगे।जशपुर के वनवासी कल्याण आश्रम की ओर से सोमवार को जनजातीय गौरव दिवस समारोह का आयोजन किया गया है। इसमें मोहन भागवत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में मतांतरित लोगों की घरवापसी कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का अनावरण होना है। जिसमें पूरे जिले सहित प्रदेश के भाजपा के दिग्गज शामिल होंगे।
