Chhattisgarh
*जिले के वरिष्ठ पत्रकार स्व.विश्वबन्धु शर्मा की एक सार्थक पहल से जशपुर में पांच साल पहले 8 मार्च को हुई थी सम्वेदना फाउंडेशन की स्थापना…. वहीं सम्वेदना फाउंडेशन( एक सार्थक पहल) के स्थापना दिवस के अवसर पर 11 सदस्यों ने रक्तदान कर दिया मानवता का परिचय….पढिये पूरी खबर*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुरनगर:- (सोनू जायसवाल,राकेश गुप्ता)आज से पांच साल पहले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जशपुर में समाज सेवा के लिए एक सार्थक पहल करते हुए जिले के वरिष्ठ पत्रकार विश्वबन्धु शर्मा ने कुछ लोगों के साथ मिलकर 8 मार्च को सम्वेदना फाउंडेशन की स्थापना किया था।संवेदना फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर हर वर्ष स्व. विश्वबन्धु शर्मा के नेतृत्व में रक्तदान जैसे महादान करके देश भर को समाज सेवा की शिक्षा का भाव संवेदना फाउंडेशन द्वारा दी जाती थी।परन्तु इस वर्ष विश्वबन्धु शर्मा हमारे बीच नही रहे पर समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले सैकड़ों शिक्षित वर्ग को स्व शर्मा के द्वारा संवेदना फाउंडेशन से जोड़ा गया था जिनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और संवेदना फाउंडेशन के स्थापना दिवस के दिन देखने को यह मिला कि संवेदना के सदस्यों ने रक्तदान की शिविर लगा कर 11 सदस्यों को रक्तदान करा के समाज सेवा की भाव को जागृत करते हुए स्व.विश्वबन्धु के सपनो को नई उड़ान दे रहे हैं।
आपको बता दें कि संवेदना फाउंडेशन के स्थापना दिवस के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस भी उसी दिन है। जिसे सम्वेदना के सदस्यों के द्वारा विभिन्न कार्यों के माध्यम से मनाया जाता है।संवेदना समूह के द्वारा पिछले चार-पांच वर्षों में समाज सेवा के क्षेत्र में बहुत कार्य किया जाता रहा है। जिसके कारण संवेदना की छवि पूरे छत्तीसगढ़ में बनी है। सम्वेदना के संस्थापक पत्रकार विश्व बंधु शर्मा जी अभी इस दुनिया में नहीं है पर संवेदना के सदस्य उनके द्वारा शुरू किए गए समाज सेवा के इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।इसी कड़ी में संवेदना के द्वारा जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 11 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया । वर्तमान में संवेदना समूह के अध्यक्ष संजय पाठक ने रक्तदान की शुरुआत की और अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि सभी को रक्तदान करना चाहिए इससे किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है।पश्चात शरद साहू, आदर्श गुप्ता ,मीना सिन्हा, सुमन गुप्ता , शिखा रवानी, शैलेन्द्र ठाकुर आदि के द्वारा भी रक्तदान किया गया। मीना सिन्हा जी पेशे से शिक्षिका हैं उन्होंने ने भी रक्त दान देकर कहा कि महिलाओं को अगला भविष्य सुरक्षित करने के लिए भी रक्तदान करना चाहिए। यह बहुत पुण्य का कार्य है। इस अवसर पर सम्वेदना के सदस्य सीमा गुप्ता ,किरण महतो, डोली कुशवाहा ,मनीषा छाबड़ा, सरस्वती पाठक,शशि साहू, बिनोद निकुंज के अलावा अनेकों सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में चिकित्सक डॉ लक्ष्मीकांत आपट, डॉ सिद्धार्थ, पैथोलॉजी से नकुल साहु ,पुरषोत्तम कंवर एवं चिकित्सालय स्टॉप ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

You may like
ad

a


*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किया मुलाकात, बस्तर के विकास का रोडमैप सहित प्रदेश के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा……*
*निस्तारी भूमि कैसे बदल गई निजी भूमि में, होगी जांच, कृषि विभाग के 4 अफसरों को नोटिस, सिम्स के डीन जांच कर दो दिन में देंगे रिपोर्ट, गर्मी में आगजनी से निपटने अफसरों को किया अलर्ट, कलेक्टर ने टीएल बैठक में की योजनाओं की समीक्षा…*

*छत्तीसगढ़ की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का असर – बीजापुर में 19 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 28 लाख के इनामी 9 नक्सलियों सहित कुल 19 ने छोड़ा हिंसा का रास्ता, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुरक्षाबलों को दी बधाई…*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
