IMG 20250103 WA0023

*विवाहिता के घर में बदनियति से घूसकर छेड़छाड़ करने एवं मारपीट का आरोपी संतोष कुमार नागवंशी चंद घंटे में हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल..*

जशपुरनगर। थाना बागबहार क्षेत्र की एक 40 वर्षीय विवाहिता ने दिनांक 01.01.2025 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह दिनांक 31.12.2024 की रात्रि में खाना खाकर सो रही थी, उसी दौरान लगभग 10 बजे पड़ोस के गांव का रहने वाला संतोष कुमार नागवंषी इसके कमरे का दरवाजा को धक्का देकर घर में प्रवेष किया, और बदनियति से छेड़छाड़ करने लगा। प्रार्थिया द्वारा विरोध करने पर घर में रखे डंडा से मारपीट किया। प्रार्थिया की हल्ला-गुल्ला सुनकर पड़ोस में रहने वाले लोग आकर बीच-बचाव किये, तब आरोपी वहां से भाग गया।
➡️प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर सूचना पर दबिष देकर प्रकरण के आरोपी संतोष कुमार नागवंषी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त घटना को घटित करना स्वीकार किया एवं आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा को जप्त किया गया है। आरोपी संतोष कुमार नागवंषी उम्र 41 साल निवासी खमतराई थाना बागबहार के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 02.01.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
➡️प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक सरोज टोप्पो, प्र.आर. 118 लवकुमार चैहान, प्र.आर. 331 अरविन्द साय पैंकरा, आर. 568 राजेन्द्र रात्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
—–00—–

-->