Jashpur
*स्काउट गाइड और यूनिसेफ़ ने संयुक्त आयोजन कर रोको अउ टोको अभियान के तहत लोगों को किया जागरूक,स्काउट रोको अउ टोको टीम भीड़-भाड़ वाले जगहों पर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया…….*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
*लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंश, टीका लगाने एवं बूस्टर डोज लगाने के लिए प्रेरित किया*
जशपुरनगर:-जिला कलेक्टर रितेश अग्रवाल पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी जे.के. प्रसाद के निर्देशन में आज रविवार को यूनिसेफ और स्काउट एवं गाइड के संयुक्त तत्वाधान में आज में रोको अउ टोको अभियान का कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया.
स्काउट एवं गाइड के छात्र छात्राओं के द्वारा आज जशपुर बस स्टेण्ड, महराजा चौक, वालाजी मंदिर, स्टेट बैंक,पुरानी टोली एवं स्थानीय साप्ताहिक बाजार में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसके अंतर्गत भारत स्काउट गाइड टीम के द्वारा कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए लोगों को मास्क लगाने, प्रथम, द्वितीय डोज एवं बूस्टर डोज लगाने एवं सोशल डिस्टेंश का पालन करवाने के लिए अनुरोध कर जागरूक भी किया .इस आयोजन में मुख्य आयुक्त हरि प्रसाद साय,सहायक संचालक सरोज खलखो,सचिव कल्पना टोप्पो,संयुक्त सचिव सरीन राज, यूनिसेफ जिला समन्वयक अनिल बघेल,एडिपीओ बी पी जाटवर, जिला संगठन आयुक्त स्काउट प्रदीप यादव, अजीत शुक्ला, सुरेश तिर्की,टुन्नू गोसाई,लालमन साय, भूपेंद्र सिँह ,श्रीनाथ राम एवं भारत स्काउट एवं गाइड के विद्यार्थीगण उपस्थित थे।