Jashpur
*एसडीएम ने बीईओ कार्यालय का किया निरीक्षण, अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित होने पर डाटा एंट्री ऑपरेटर का अवैतनिक करने के निर्देश…*
Published
3 weeks agoon
*जशपुरनगर 21 नवम्बर 2024/* पत्थलगांव एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी ने आज विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पत्थलगांव का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पेंशन प्रकरण, अनुकंपा नियुक्ति, सेवानिवृत और कर्मचारियों की उपस्थिति के संबंध में जानकारी ली।
एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए जाने पर डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री आर.पी. लकड़ा का एक दिन का अवैतनिक करने के निर्देश दिए है। उन्होंने पेंशन और अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के लिए कहा।
बीईओ ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष में सेवानिवृत हुए कर्मचारियों का प्रकरण बनाया जा रहा है। इनमें एक पेंशन प्रकरण बन चुका है और एक प्रकरण जे.डी. कार्यालय अंबिकापुर भेजा गया है एवं सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को तीन प्रकरण बनाया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में अर्जित अवकाश के 14, मातृत्व अवकाश के 3, पितृत्व अवकाश के 2 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए। साथ ही तीन आवेदन अनुकंपा नियुक्ति के लिए भेजे गये हैं।