Jashpur
*निस्वार्थ मदद:-धर्मनगरी कोतबा में समाजसेवी मोहन लाल अग्रवाल ने सपरिवार किया कंबल वितरण,500 से अधिक जरूरतमंदो तक पहुंची मदद,..कहा असहाय लोगों की मदद करना बड़ा अच्छा लगता है..!*
Published
2 years agoon
कोतबा,जशपुनगर:- धर्मनगरी कोतबा के समाजसेवी मोहनलाल अग्रवाल द्वारा कड़ाके की ठंड से बचने के लिए बुजुर्गों ,बच्चों और महिलाओं को कम्बल ,साड़ी,गर्म कपड़े और बिस्किट वितरण किया गया।लगभग 500 से ऊपर जरूरतमंद ग्रामीण और महिलाओं को गर्म वस्त्र ओर कम्बल बांटे गए । विदित हो कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रवाल परिवार के द्वारा कोतबा क्षेत्र के ग्रामीण जरूरतमंद लोगों को प्रति वर्ष सेवाभाव से ठंड के मौषम आते ही गर्म कपड़े वितरण वर्षो से करते आ रहे है। जरूरतमंदों को मदद देने के लिए सप्ताह भर पूर्व क्षेत्र के कोतबा नगर पंचायत के 15 वार्डो सहित ग्राम बुलडेगा के बिरहोर मौहल्ले सहित तेलाइए,गोलियागढ़,पतराटोली, मधुबन, बनगांव,पटवारजोर सहित अन्य पंचायतों में मुनादी कराई गई। जिसमे बड़ी संख्या में क्षेत्र के लगभग 500 से अधिक बुजुर्ग महिला पुरुष शामिल हुए। इस अवसर बुजुर्गो को सम्मानित किया गया। मोहन लाल अग्रवाल सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा बुजूर्गों को कंबल साहित खादय सामग्री वितरित किया गया। ठिठुरते ठंड में नए कंबल पाकर वृद्धजन खुश हो गए। सेठ गोविंद राम धर्मशाला में आयोजीत इस सराहनीय कदम की प्रसंसा चहुओर की जा रही है ।इस अवसर पर समाजसेवी मोहनलाल अग्रवाल का कहना है कि सर्दी अपने चरम पर है और समाज में अभी भी ऐसे कई लोग हैं जो गर्म कपड़ों, स्वेटर और कंबल से मोहताज हैं। हमारी कोशिश है कि हम ऐसे जरूरतमंद लोगों को इस कड़ाके की ठंड में उनके हिस्से की गर्माहट दे सकें कम्बल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमित शर्मा ने कहा की समाजसेवी मोहनलाल अग्रवाल व उनका परिवार कुछ वर्षों से कोतबा छोड़ कर रायगढ़ में रहने लगे है लेकिन उनका मन व प्रेम कोतबा क्षेत्र के लोगो के प्रति समर्पित रहता है उन्होने सभी को स्वस्थ और दीर्घायु रहने की कामना करते रहते है। उन्होंने कहा कि आप लोगों के बीच आकर बेहद खुशी हो रही है। बड़े-बुजुर्गों के आर्शीवाद से ही आज कोतबा क्षेत्र में विकास कार्यो को नई गति मिल रही है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहनलाल अग्रवाल सधर्मपत्नी सपरिवार रायगढ़ से आ कर सम्मलित हुए थे। जिसमे कृष्णा देवी,केशरी अग्रवाल, रुकी अग्रवाल,रजनी अग्रवाल, पुरनी अग्रवाल, संतोष अग्रवाल,कोतबा से नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र एक्का,सुखसागर अग्रवाल, बारू राम अग्रवाल, किरोड़ी अग्रवाल,सुमित शर्मा,पवन अग्रवाल(पिन्टू), पूनमचंद अग्रवाल, दीनदयाल अग्रवाल, ललित अग्रवाल, नवरंग अग्रवाल,वैभव अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, सुयश अग्रवाल,प्रतीक अग्रवाल,मयंक अग्रवाल,महेश अग्रवाल,संस्कार अग्रवाल, सहित अनेक समाजसेवी व सैकडों ग्रामीण उपस्थित थे।