Election
*वरिष्ठ भाजपा नेता एवम जनजातीय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत व्हील चेयर पर पहुंचे मतदान केंद्र और अल सुबह ही किया मतदान ,आज दोपहर तीन बजे गुमला पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव के समर्थन में करेंगे प्रचार……….*
Published
7 months agoon
जशपुरनगर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवम अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत आज अल सुबह ही व्हील चेयर पर मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया, इतनी सुबह मतदान करने का कारण जब उनसे पूछा गया जिसपर उन्होंने कहा की मोदी जी का आहवान है पहले मतदान फिर जलपान इसी कारण वे सबसे पहले मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना राष्ट्रीय कर्तव्य का निर्वहन किया है ,उन्होंने कहा की चूंकि मतदान के तुरंत पश्चात उन्हे झारखंड के गुमला पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव के समर्थन में प्रचार में जाना है इसलिए भी मैं सुबह उठकर सबसे पहले मतदान करने आया हूं। विदित हो की गणेश राम भगत लगभग तीन माह पहले बाथरूम में फिसल कर गिर गए थे जिससे उनके पैर की हड्डी टूट गई थी ,जिसका आपरेशन होने के बाद डाक्टर के द्वारा रेस्ट करने की सलाह दी गई थी किंतु उसके बावजूद उन्होंने एहतियातन व्हील चेयर पर न केवल मतदान केंद्र पहुंचे बल्कि तीस अप्रैल से पांच मई तक भीषण गर्मी में उन्होंने व्हील चेयर पर ही सन्ना ,बगीचा, कांसाबेल ,दुलदुला के विभिन्न ग्रामों में धुंआधार प्रचार भी किया है।और अब सात मई से बारह मई तक झारखंड के लोहरदगा और खूंटी लोकसभा के प्रत्याशी समीर उरांव और अर्जुन मुंडा के लिए प्रचार में रहेंगे ,इस दौरान वे गुमला , सिसई,नगड़ी, खूंटी, सिमडेगा क्षेत्र में धुंआधार प्रचार करेंगे।श्री भगत वर्तमान में अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक है और पिछले एक वर्ष से भी अधिक समय से झारखंड में मंच के मुद्दे डिलिस्टिंग को लेकर सक्रिय हैं जिसका व्यापक प्रतिसाद उन्हे मिल रहा है और झारखंड के मतदाताओं में भी डिलिस्टिंग को लेकर काफी उत्साह है। श्री भगत ने बताया की जनजातीय समाज वर्षों से डिलिस्टिंग की मांग को लेकर आंदोलन रत है और इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी भी काफी मुस्तैद है इसी कारण देश भर में अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच से जुड़े एक दर्जन से भी अधिक कार्यकर्ताओं को लोकसभा का टिकट दी है जिससे जनजातीय समाज में मतदान को लेकर काफी उत्साह है।