Jashpur
*वरिष्ठ शिक्षक आनंद कुमार मिश्रा हुए सेवानिवृत्त, संकुल केंद्र में कार्यक्रम आयोजित कर दी गई भाव भीनी विदाई………………*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर।प्राथमिक शाला बडे गम्हरिया, संकुल केंद गम्हरिया के वरिष्ठ शिक्षक श्री आनंद कुमार मिश्रा(प्रधान पाठक,संकुल समन्वयक) को 31/7/22 को सेवा निवृत्त होने पर,संकुल परिवार की ओर से श्रीफल ,शाल और सम्मान पत्र देकर सम्मानित कर विदाई दिया गया।
श्री मिश्रा सर ने 23/2/84 में उप शिक्षक के पद से शासकीय प्राथमिक शाला डड़गाँव, विकास खंड मनोरा से अपने शासकीय सेवा की शुरुआत की। शासकीय विद्यालय डड़गाँव में 11 वर्ष शिक्षकीय कार्य करने के पश्चात , मिश्रा सर का स्थानांतरण 23/12/95 को शासकीय प्राथमिक शाला बड़े गम्हरिया, विकास खंड जशपुर में हुआ। 1995 से आज 31/7/22 तक मिश्रा सर बड़े गम्हरिया में शिक्षकीय कार्य करते हुए ,कुल 37 वर्ष 5 माह का सेवा देते हुए आज सेवा निवृत हो गये।
शासकीय सेवा में रहते हुए श्री मिश्रा सर को कई राज्य स्तरीय एव्म जिला स्तरीय पुरुस्कार भी प्राप्त हुआ है। स्वभाव से सरल, मृदुभाषी एव्म मिलनसार होने के कारण सभी शिक्षिको, बच्चों एव्म ग्रामवासियों के दिलो में श्री मिश्रा सर ने एक विशेष जगह बनाया। श्री मिश्रा सर पर्यावरण और संगीत के क्षेत्र में भी विशेष रुचि रखते थे वे अपने विद्यालय में लगभग 100 से अधिक फलदार और छायादार पौधे लगाए हैं।
श्री आनंद मिश्रा सर के विदाई कार्यक्रम में संकुल के समस्त शिक्षक -शिक्षिकाओं द्वारा स्वागत के दौरान पुष्प वर्षा सहित मांदर की थाप पर नृत्य करते हुये कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया इस अवसर पर प्राचार्य श्री आर के पाठक, संकुल समन्वयक डोड़काचौरा अमित कुमार अम्बष्ट, प्रहलाद सिदार, अरुण चौधरी, बरतु भगत, मनरंजन बंजुवा,श्रीमती मनोरमा सिंह,श्रीमती सोसन खलखो, श्रीमती मिन्त्रो बाई,सहित संकुल गम्हरिया डोड़काचौरा के सभी शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित थे।
संकुल परीवार की ओर से श्री आनंद मिश्रा सर को 38 वर्ष के शिक्षकीय कार्य का निष्ठा पूर्वक पूरा करने पर बधाई और शुभकामनाएं दिया गया।