Jashpur
*संवेदना व राष्ट्रीय कवि संगम ने किया काव्य संध्या का आयोजन,जशपुर ने साहित्य के क्षेत्र में बनाया नया मुकाम,कवियत्री शुभा मिश्रा की काव्य श्रृंखला “मन्नतों के धागे” का हुआ विमोचन,मजदूरों के साथ महिला स्वच्छता समूहों का किया गया सम्मान।*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Guptaजशपुरनगर।जशपुर की राष्ट्रीय कवि संगम इकाई व संवेदना समूह के द्वारा जशपुर एनईएस कॉलेज के सभागार में काव्य संध्या का आयोजन किया गया।जिसमें जशपुर जिले के कवियों ने अपने काव्य पाठ की प्रस्तुति से माहौल को खुशनुमा बना दिया।उक्त अवसर पर जशपुर की प्रसिद्द कवियित्री शुभा मिश्रा द्वारा रचित काव्य श्रृंखला “मन्नतों के धागे” का विमोचन भी किया गया।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय कवि संगम इकाई जशपुर द्वारा सतत साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।इसी तारतम्य में अंतर्राष्ट्रीय मजदुर दिवस के उपलक्ष्य में काव्य संध्या का आयोजन किया गया।उक्त आयोजन में जशपुर की सामाजिक संस्था संवेदना एक सार्थक पहल ने विशेष योगदान दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत डीएफओ जशपुर जितेन्द्र उपाध्याय,प्राचार्य एनईएस कॉलेज डॉ विजय रक्षित व राजपुरोहित विनोद मिश्रा ने माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया।राष्ट्रीय कवि संगम इकाई जशपुर पुष्पेंद्र शुक्ला व संवेदना के अध्यक्ष संजय पाठक ने कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था में सहयोग किया।विभावती रजक ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।
एनईएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर आयोजित काव्य संगोष्ठी में अपनी बात रखते हुए कहा कि झाड़ू उठाके फ़ोटो खिंचवाना और स्टेटस में डालना आज सम्मान की बात है।यह काम वे तब से कर रहे हैं जब वे एनएसएस के प्रभारी थे।आज यह देखकर उन्हें ख़ुशी होती है कि इस कार्य की शुरुआत उन्होंने 20 साल पहले की थी।
जशपुर जिले की कवियित्री शुभा मिश्रा ने काव्य श्रृंखला मन्नतों के धागे पर प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि स्वर्गीय विश्वबंधु शर्मा का सपना था कि इस काव्य श्रृंखला का प्रकाशन हो,आज यह सपना तो साकार हो गया पर विश्वबंधु की कमी हम सबको हमेशा रहेगी।
कवियित्री अनिता गुप्ता ने मजदूरों की जिंदगी पर प्रकाश डालते हुए काव्य पाठ किया जिसमें उन्होंने मजदूरों की विवशता को एक धागे में पिरोते हुए सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का सन्देश दिया।इसी क्रम में कवि व गजल के फनकार मनव्वर अशरफी,सरस्वती चौहान,मिलन मलहरिया,राजेश जैन,जगवंदन यादव,मो वसीम,नीलकमल यादव,योगेश थवाईत समेत अन्य ने अपनी रचनाओं से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।युवा फनकार मनव्वर अशरफी व साहित्यिक रचना के पुरोधा जगवंदन यादव ने मंच का संचालन किया।
जिला सीईओ ने कवियों को सराहा
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित जिला पंचायत सीईओ केएस मंडावी ने कहा कि जीवन में बाहरी दिखावे के लिए हर कोई श्रृंगार करता है वहीँ व्यक्ति अपनी आंतरिक प्रगति के लिए कोई प्रयास नहीं करता।साहित्यिक मंच का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने सभी कवियों की सराहना की।उन्होंने कहा कि जीवन में अंतर्मन का द्वन्द जब शुरु होता है तो प्रेम]स्नेह,व्यथा,संवेदना शब्द बनकर काव्य पाठ का हिस्सा बनते हैं जो समाज को जगाने का कार्य करते हैं।इस अवसर पर जिले में स्वच्छता की दिशा में कार्य करने वाले सरपंच व स्वच्छता समूह की महिलाओं व मजदूरों को प्रशस्ति पत्र व् मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

You may like
ad

a


*एक साथ कई नन्हे बच्चे मेले में दिखे तो दुकानदार रह गए भौंचक, जब असलियत पता चली तो ये था पूरा माजरा…..*

*डीपीएस बालाजी में मातृ-पितृ दिवस तो डीपीएस हायर सेकेंडरी में फादर्स डे मनाकर दिया गया संदेश, माता-पिता का प्यार जीवन में कितना महत्वपूर्ण, रोचक खेलों से अभिभावक हुए रोमांचित…*

*Breaking News jashpur:-बीडीसी प्रत्यासी के बेटे की दबंगई,अपने बचे पैसे को मांगने गये युवक को बंधक बनाकर 4 घंटों तक बेदम पीटा, पीड़ित अस्पताल में भर्ती,शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस..!*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
