Jashpur
*आपसी मतभेद से अलग हुये, पति-पत्नी को मिलाकर,एसडीएम न्यायालय ने फिर से बसा दिया,घर संसार..!*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर:- (सोनू जायसवाल) बगीचा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय ने पति पत्नी के बीच चल रहे विवाद को निबटा कर,घर उजड़ने से बचा लिया। मामला,जिले के बगीचा एसडीएम न्यायालय का है।
जानकारी के अनुसार बगीचा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय में ग्राम भुरसाकोन निवासी विशेश्वर भगत उम्र 29 वर्ष और उसकी पत्नी श्रीमती अनामिका भगत 27 वर्ष के बीच,किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस विवाद के बाद,अनामिका अपनी बच्ची को ससुराल छोड़ कर,मायके टेंटुआटाँगर में रहने लगी थी। शुक्रवार को पति पत्नी के इस विवाद का निराकरण एसडीएम न्यायालय द्वारा किया गया ।
इस विवाद की सुनवाई के दौरान एस.डी.एम. आर. पी. चौहान ने विशेश्वर भगत और उसकी पत्नी अनामिका को समझाईश देते हुए,मतभेद भुला कर,साथ मे रहने के लिए सलाह दी और कहा कि सात फेरों का यह पवित्र बंधन होता है.किसी संदेह या अन्य बातों को भुलाकर फिर से नई जिंदगी की सुरुआत करें.इस बात से सहमत होकर पत्नी अनामिका ने फिर साथ रहने के लिये राजी हो गई।
अनुविभागीय अधिकारी आर.पी. चौहान के इस निर्णय ने दो परिवार के चल रहे दूरियां को भुलाकर एक रहने साथ रहने के लिये राजी कर दी.निर्णय के बाद कोर्ट से बाहर जाने के दौरान इस दंपत्ति के चेहरे में खुशी छलक रही थी।