Connect with us
ad

News

*मैनपाठ के पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में सातवें दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव ने 312 नव आरक्षकों को दिलाई शपथ, कहा अपराध की बदलती प्रवृति से निपटने के लिए पुलिस में भी बदलाव आवश्यक …………..*

Published

on

IMG 20220705 WA0257

 

जशपुरनगर।पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र मैनपाठ में प्रशिक्षण ले रहे नव आरक्षकों का प्रशिक्षण कार्य पूर्ण होने पर आज पीटीएस मैनपाट में दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव द्वारा दीक्षान्त परेड की सलामी ली गयी। इस दौरान आईजी ने नव आरक्षकों को कहा कि वर्तमान समय में जिस प्रकार से अपराध करने की प्रवृत्ति में बदलाव हो रहा है उससे निपटने के लिए पुलिस को भी खुद को बदलना होगा तभी हम अपराधियों को पकड़ सकते हैं।
विदित हो कि पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र मैनपाठ में यह सातवां दीक्षांत समारोह है।
दीक्षांत समारोह प्रारंभ होने पर सुबह 10 बजे समारोह के मुख्य अतिथि आईजी अजय यादव द्वारा दीक्षांत परेड की सलामी ली गई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा नवआरक्षकों के परेड का निरीक्षण किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण करने के उपरांत पुलिस अधीक्षक मैनपाट रविकुमार कुर्रे के द्वारा नव आरक्षकों को शपथ दिलाया गया।
दीक्षांत परेड के पश्चात् पीटीएस मैनपाट के पुलिस अधीक्षक द्वारा नवआरक्षकों के प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी देते हुए बताया गया कि नवआरक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण के दौरान ही अन्य रचनात्मक कार्य भी किये गए हैं जिनमें पीटीएस में शिव मंदिर का निर्माण कार्य, अम्बेडकर गार्डन एवं कार्य पालिका एवं संविधान का स्टेच्यू, टेक्टिकल ग्राउण्ड, शहीद अगस्तुस गेट, सर्व धर्म पूजा स्थल, पुलिस रेग्युलेशन स्टेच्यू एवं पीटीएस परिसर का सौन्दर्यीकरण का कार्य शामिल है। उन्होंने प्रशिक्षण कार्य का विशेष रूप से उल्लेख किया एवं बताया कि नवआरक्षकों को बुनियादी प्रशिक्षण इस तरह से दिया गया है कि जिले में जाने के पश्चात् पुलिस को आने वाली चुनौतियों से वे सफलतापूर्वक निपट सकेंगे।

आज के दीक्षांत समारोह में प्रदेश के सात जिलों के नवआरक्षकों ने अपना प्रशिक्षण में भाग लिया जिसमें राजनांदगांव से 99, बीजापुर से 100, सरगुजा से 8, जशपुर से 13, बलरामपुर से 44, कोरिया से 7 एवं कोण्डागांव से 41 नवआरक्षक हैं इस प्रकार कुल 312 प्रशिक्षण प्राप्त नव आरक्षकों के द्वारा आज दीक्षांत परेड में भाग लिया गया।

समारोह के दौरान पुलिस महानिरीक्षक द्वारा नव आरक्षकों को संबोधित करते हुए नव आरक्षको के द्वारा किये गए दीक्षांत परेड की सराहना की गई। पुलिस महानिरीक्षक नव आरक्षकों के सीख देते हुए कहा गया कि वर्तमान समय में आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था एवं बदलते परिवेश के साथ बदलती अपराध की प्रकृति को समझने का आवश्यकता है इसी के साथ अपराधों से निपटने के लिए भी पुलिस को सक्षम होना समय की आवश्यकता है। उन्होंने नव आरक्षकों को अनुशासित रहकर ड्यूटी करने की भी सीख दी।

➡️ नवआरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण में विभिन्न विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त किये उन्हें आईजी के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। पुलिस अधीक्षक पीटीएस मैनपाट के द्वारा पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा अजय यादव सहित दीक्षांत समारोह में पधारे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल ठाकुर, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू, डिवीजनल कमाण्डेंट होमगार्ड राजेश पाण्डेय को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

दीक्षांत परेड समारोह में होमगार्ड डिवीजनल कमांडेंड राजेश पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक कोरिया रूपेश डांडे तथा गौ सेवा सदस्य अटल यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधि, पत्रकार तथा आम नागरिक उपस्थित रहे। दीक्षांत परेड समारोह के परेड का नेतृत्व कमाण्डर नवआरक्षक ओमप्रकाश एवं सहायक परेड कमाण्डर नवआरक्षक दिलेश्वर के द्वारा किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन श्रीमति सुनीता दास के द्वारा किया गया।

Advertisement

RO NO- 12884/2

RO- 12884/2

RO-12884/2

Demo ad

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh4 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*