Crime
*वह दीदी के ससुराल सामान लेने आई थी लेकिन जब पहुंची तो युवती से पहले किया छेड़छाड़ और फिर चाकू से कर दिया हमला, अपराध को अंजाम देने वाले एवं उसके पिता को चाकू से मारने वाले आरोपीगणों को पत्थलगांव पुलिस ने किया किया गिरफ्तार…….।*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुरनगर। सरगुजा जिले की 22 वर्षीय पीड़ित युवती ने थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह दिनांक 16.02.2021 को अपने पिता एवं अन्य परिजनों के साथ अपनी दीदी के ससुराल ग्राम गोढ़ीकला में शादी में दिया हुआ सामान को लेने आई थी, सभी व्यक्ति घर के बाहर खड़े थे, उसी दौरान उसका जीजा जगरनाथ सिंह ने पीड़िता को घर अंदर आओ कहकर बुलाया और जगरनाथ सिंह एवं पूर्व से घर के अंदर मौजूद दुर्योधन सिंह दोनों पीड़िता को पकड़कर गलत नीयत से उसके पहने कपड़े को फाड़कर जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगे, तब वह आवाज देकर अपने पिता को बुलाई, जब उसके पिता घर अन्दर आये तो सबिरन सिंह पीछे से आकर उसके पिता को चाकू मारकर घायल कर दिया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 354, 323, 324, 34 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगण घटना कारित कर फरार थे एवं पुलिस से छिप रहे थे।
प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर से थाना पत्थलगांव को सूचना मिली कि आरोपीगण अपने गांव में आकर छिपे हुये हैं, इस सूचना पर थाना पत्थलगांव द्वरा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये अविलंब ग्राम गोढ़ीकला जाकर प्रकरण के आरोपीगण 1- जगरनाथ सिंह उम्र 26 वर्ष, 2-दुर्योधन सिंह उम्र 22 वर्ष एवं 3-सबिरन सिंह उम्र 65 वर्ष सभी निवासी ग्राम गोढ़ीकला को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया, पूछताछ में आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने पर उक्त सभी आरोपियों को दिनांक 31.08.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक ललित सिंह नेगी, आर. 462 संतोष बेदी, आर. 184 परमजीत सिंह, आर. 118 लव कुमार चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही। ————-00—————