Chhattisgarh
*जशपुर की सिनगी स्व सहायता समूह को मिला राष्ट्रीय स्तर का प्रथम पुरस्कार, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुण्डा ने जशपुर जिले के वन धन विकास केन्द्र पनचक्की के स्व सहायता समूह को किया सम्मानित, समूह की महिलाओं ने अब तक 55 लाख रुपए का सेनेटाइजर विक्रय कर चुकी हैं, महिलाओं को 12 लाख का शुद्ध लाभ हो चुका है*
Published
3 years agoon
जशपुरनगर 27 अगस्त 2021 / अनुसूचित जनजातीय विभाग के केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुण्डा ने आज जगलपुर जिला के एक कार्यक्रम में जशपुर जिले के वन धन विकास केन्द्र पनचक्की के सिनगी स्वसहायता समूह के अध्यक्ष एवं सचिव को वन धन योजनांतर्गत विपणन के क्षेत्र में नवाचार एवं रचनात्मक कार्य के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।
जगदलपुर मे आयोजित गरिमामयी कार्यक्रम में वन धन विकास केन्द्र पनचक्की के जशपुर के प्रभारी सिनगी स्वसहायता समूह के अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा यह पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र ग्रहण किया गया।
कलेक्टर श्री महादेव कावरे, वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव और उप मण्डलाधिकारी श्री एस.के.गुप्ता ने समूह को अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी
जशपुर की सिनगी स्व सहायता समूह की महिलाएं महुआ से सेनेटाइजर बनाने का कार्य कर रही हैं और कोरोना काल में जशपुर के वन धन विकास केन्द्र से बनाए गए सेनेटाइजर की मांग अन्य राज्यों तक भी कि जाने लगी है। कोरोना काल में सैनिटाइजर का बेहतर उपयोग लोगो करने लगे। सिनगी स्व सहायता समूह की महिलाएं अब तक लगभग 55 लाख के सेनेटाइजर का विक्रय कर चुकी हैं और समूहों को शुद्ध लाभ 12 लाख का हो चुका है।
You may like
*कलेक्टर ने स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ीकरण करने के लिए केन्द्रीय सीआरएम टीम से की चर्चा, डॉक्टरों ने साझा किए अपने अनुभव, टीम ने बगीचा विकासखण्ड के विशेष पिछड़ी जनजाति गांव व विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भ्रमण…*
*big breaking:– लापरवाही बरतने वाले एक साथ इतने छात्रावास अधिक्षकों पर बड़ी कार्यवाही, कलेक्टर की कार्यवाही से मचा हड़कंप……*
*एसडीएम ने बीईओ कार्यालय का किया निरीक्षण, अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित होने पर डाटा एंट्री ऑपरेटर का अवैतनिक करने के निर्देश…*
*सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों को सीएम कैंप कार्यालय ने दी मदद, एंबुलेंस से भेजा गया अस्पताल, दोकड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र के बगिया मैनी नदी पुल के पास हुई दुर्घटना, कार और बाइक की आमने सामने हुई थी टक्कर*
*कोहापानी के लोगों को मिलेगी लो वोल्टेज के समस्या से निजात, मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय की पहल से गांव में लाइन विस्तार हेतु 2.11 लाख रुपये हुए स्वीकृत, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव के प्रति आभार व्यक्त किया*
*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह से की मुलाकात, राज्य के विकास, सुरक्षा सहित अन्य प्रमुख मुद्दों पर हुई चर्चा*