Connect with us
ad

Slide 1
Slide 2
Slide 2

Jashpur

*Watch video:- भरी बरसात में अधिवक्ता सड़क पर, सन्ना तहसील के अधिवक्ता अब सड़क किनारे बैठ कार्य करने को हुए मजबूर, तहसीलदार पर अधिवक्ताओं ने पूर्व में भी लगाया था कई गम्भीर आरोप, क्यों सड़क पर न्याय व्यवस्था के महत्वपूर्ण अंग, जरा देखिये जशपुर विधान सभा में अधिवक्ताओं की स्थिति……।*

Published

on


जशपुर,सन्ना:- जशपुर के द्वार में भले ही मुस्कुराइए आप जशपुर में हैं लिखा हो, लेकिन जशपुर विधानसभा में प्रवेश करते ही आपको मुस्कुराने के लायक कुछ भी नजर नहीं आएगा। ताजा मामला बगीचा विकासखंड के नवीन तहसील सन्ना से सामने आया है जहां के अधिवक्ताओं की मुस्कुराहट गायब हो गई है। भरी बरसात में जशपुर जिले के नवीन तहसील सन्ना में अधिवक्ताओं को सड़क किनारे बैठ कर कार्य करते हुए देखा जा रहा है। वहीं जब हमने इस मामले में अधिवक्ताओं से चर्चा किया तो उन्होंने साफ साफ शब्दों में कहा कि तहसीलदार मैडम के सन्ना आने के बाद से हमें तहसील ऑफिस के अंदर बैठने की अनुमति नही है। वहीं अधिवक्ताओं ने बताया कि हमारे बैठने के लिए ग्राम पंचायत का एक जर्जर भवन को दिया गया है। जिसमें नीचे से छत भी बीच बीच मे गिरता रहता है। जिस भवन से पानी टपकता रहता है।जिसमें बड़ी दुर्घटना घटने का डर सताता रहता है।जिस वजह से हम दी गयी भवन में नही बैठते हैं और सड़क किनारे ही टेबल कुर्सी लगा कर कार्य कर रहे हैं। आपको यह बता दें कि सन्ना तहसील बनने के बाद से अब तक तहसील की भवन की स्वीकृति नही हुई है ना ही भवन का कार्य शुरू हुआ है।जिस वजह से तहसील के कार्य भी पुराने भवन में चल रहा है। वहीं अधिवक्ता पहले तहसील के अंदर ही बैठ कर कार्य करते थे।परन्तु कुछ समय पहले अधिवक्ता संघ ने तहसीलदार रौशनी तिर्की के व्यवहार के कारण तहसील कार्यालय का बहिस्कार कर दिया था।अधिवक्ता संघ ने तहसीलदार मैडम के कार्य से नाराज हो कर निंदा प्रस्ताव कर सन्ना तहसील से हटाने की मांग कर दी थी।हालांकि बताया जा रहा है कि अधिवक्ता संघ और तहसीलदार के बीच मध्यस्ता करा के मामले को बीच मे ही दबा दिया गया। कारण जो भी हो परन्तु देखा यह ही जा रहा है कि इन सभी विवादों के बाद से अधिवक्ताओं को तहसील के अंदर बैठने से मनाही हो गया और सभी अधिवक्ता सड़क किनारे बैठ कर कार्य करते देखे जा रहे हैं।
अब बड़ी बात यह आती है कि इतने बड़े बड़े मामले की शिकायत होने के बावजूद आखिर मामला बीच में ही क्यों अटक जाता है?

उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले में इन दिनों कई अधिकारीयों पर अनेक गम्भीर आरोप लगाये जा रहे हैं।कभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का घोटाला तो कभी अधिवक्ताओं द्वारा तहसीलदार पर गम्भीर आरोप लगाना।और इतने बड़े बड़े मामले का जिले में जांच के नाम पर कुछ नहीं होना। कहीं ना कहीं यह पूरे जिले की गरिमा और सम्मान पर ग्रहण नजर आ रहा है।खैर इन आरोपों की सच्चाई जो भी हो पर इन दिनों जनचर्चा इन्ही विषयों को लेकर बना हुआ है।ठीक इन्ही मामलों से जुड़ा हुआ अधिवक्ताओं के विवाद का मामला सामने आ गया है।

Up Next

*जशपुर की सिनगी स्व सहायता समूह को मिला राष्ट्रीय स्तर का प्रथम पुरस्कार, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुण्डा ने जशपुर जिले के वन धन विकास केन्द्र पनचक्की के स्व सहायता समूह को किया सम्मानित, समूह की महिलाओं ने अब तक 55 लाख रुपए का सेनेटाइजर विक्रय कर चुकी हैं, महिलाओं को 12 लाख का शुद्ध लाभ हो चुका है*

Don't Miss

*ब्रेकिंग:- आईजी ने कहा Knowledge is the Power.वर्दी पर गर्व करना चाहिये, वर्दी का सम्मान करना चाहिये, पुलिस को उत्तम आचरण, अच्छा चरित्र एवं व्यवहार समाज के लिये आदर्श हो, इस पर खरा उतरना चाहिये, पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी पहुंचे जशपुर, लगा दरबार,आयोजित दरबार में अधि./कर्मचारियों की सुनी समस्यायें एवं किया निराकरण…….।*

Advertisement

RO-12884/2

RO- 12884/2

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh4 weeks ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*

Advertisement