Chhattisgarh
*जीपीडीपी कार्ययोजना तैयार करने ग्राम पंचायत में होगा विशेष ग्राम सभा का आयोजन,एसडीएम बगीचा ने जारी किया आदेश…………….*
Published
2 years agoon
By
Rakesh Guptaकांसाबेल। जीपीडीपी कार्ययोजना तैयार करने के लिए ग्राम पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा।बगीचा एसडीएम ने आदेश जारी करते हुए ग्राम पंचायत में 2 जनवरी से 16 जनवरी तक कांसाबेल जनपद पंचायत के सभी ग्राम पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर “सबकी योजना सबकी विकास”अंतर्गत 2023–24 के लिए वार्षिक कार्ययोजना तैयार करने के लिए जोनल अधिकारी,फैसलिटेटर ,फ्रंट लाइन वर्कर को नियुक्त करते हुए आदेश जारी किया है।इस ग्राम सभा में राजस्व विभाग, कृषि विभाग,शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग,पशु धन विकास विभाग,वन विभाग ,जल संसाधन विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित होकर ग्राम सभा में उपस्थित लोगों की मांग एवं बुनियादी सुविधाओं के अनुसार जीपीडीपी़ कार्ययोजना तैयार की जाएगी। एसडीएम आर पी चौहान एवं सीईओ एल एन सिदार ने इस ग्राम सभा को सफल बनाने के लिए गांव में अधिक प्रचार प्रसार एवं मुनादी करवाने के निर्देश दिए हैं।