Jashpur
*”बाइकर्स ऑफ जशपुर” गैंग पर SSP शशि मोहन सिंह एवं टीम ने किया सर्जिकल स्ट्राईक,मयाली से लगे NH-43 हाईवे पर खतरनाक स्टंटबाजी कर रहे बाईकर्स गैंग के 17 सदस्यों के विरूद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत् कुल 37,000 /- की चालानी कार्यवाही की गई,*
Published
6 days agoon

जशपुरनगर। दिनांक 07.06.2025 की शाम लगभग 04 बजे जिला जशपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल से लगे NH-43 एवं स्टेट हाईवे में तेज गति से बाइकर्स गैंग की स्टंटबाजी करने की शिकायत एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह को मिली, कई लोग खतरनाक स्टंट करते हुये रील बना रहे हैं, इनके कृत्य से शांति भंग हो रहा है, आसपास के रहवासी परेशान हो रहे हैं।
➡️इस सूचना पर एसएसपी स्वयं मौके पर रवाना हुये एवं एसडीओपी कुनकुरी श्री विनोद मंडावी एवं उप निरीक्षक संतोष तिवारी को तत्काल मौके पर पहुंचने हेतु कहा गया। पुलिस टीम द्वारा चारों ओर से घेराबंदी कर कुल 17 स्पीड बाइकर्स को धर दबोचा गया।
➡️पूछताछ में बाइकर्स गैंग ने बताया कि इन युवकों ने “बाइकर्स ऑफ जशपुर” नामक एक सोशल मीडिया ग्रुप बनाया है एवं इसी के तहत् यह गैरकानूनी स्टंट शो का आयोजन किया गया था, इसमें न केवल जशपुर जिले के ग्रामीण अंचलों से बल्कि सीमावर्ती ओड़िसा, झारखंड से भी कई बाइकर्स आये थे।
➡️पुलिस द्वारा उक्त सभी बाइकर्स को पकड़कर थाना लाया गया जहाॅं उनके ड्राईविंग लायसेंस, वाहनों का रजिस्ट्रेशन और वाहनों का माॅडिफिकेशन की जाॅंच की गई।
➡️जाॅंच में पुलिस द्वारा मोटर सायकल चालक 1-सेत राम उम्र 21 साल निवासी किलकिला थाना पत्थलगांव, 2-गनपत पैंकरा उम्र 21 साल निवासी लोड़हापानी, 3- राहुल राम उम्र 21 साल निवासी रानीबगीचा जषपुर, 4-बादल भगत उम्र 23 साल निवासी प्रेमनगर जषपुर, 5-तरूण भगत उम्र 23 साल निवासी तेतरटोली, 6- विनोद साय उम्र 28 साल निवासी बगिया, 7-शंकर राम उम्र 24 साल निवासी राउरकेला, 8-किषन कुमार उम्र 29 साल निवासी बागबहार, 9-दीपेष कुमार उम्र 22 साल निवासी सोनतराई, 10-गजेन्द्र पैंकरा उम्र 26 साल निवासी राजाआमा कोतबा, 11-षिषु पाला पैंकरा उम्र 21 साल निवासी कोतबा, 12-गान्दरू बरला उम्र 23 साल निवासी राउरकेला, 13-रूस्तम पैंकरा उम्र 23 साल निवासी सागीभावना थाना कांसाबेल, 14-अजय कुमार जाड़ी उम्र 23 साल निवासी मेराल चैकी आरा, 15-आमोश एक्का उम्र 21 साल निवासी लैलुंगा 16-धरमजगढ़ का 17 वर्षीय बालक, 17-आरा क्षेत्र का एक 17 वर्षीय बालक के विरूद्ध मोटर सायकल को खतरनाक तरीके से स्टंट करते पाये जाने, मोडिफाई कराने पर इन सभी के विरूद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत् कार्यवाही कर कुल 37 हजार रू. का चालान काटा गया है।
➡️एसएसपी द्वारा इन सभी बाइकर्स गैंग से अपील किया गया कि:- खतरनाक स्टंट करना बंद करें, आप सब समाज के भविष्य हो, आपको देखकर ही अन्य लोग सीखेंगें। आपके कृत्य से जान जोखिम में डाला जा रहा है एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था खराब हो रही है। समाज के विकास में आप सभी योगदान देवें।
You may like
RO NO.- 13229/20

a

*Big breaking:- तहसीलदार संजय राठौर निलंबित, शिकायतकर्ता को मृत दिखाकर किया गया था भूमि का अनुचित नामांतरण, शिकायत की जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर सरगुजा संभागायुक्त ने किया सख्त करवाई…*

*राज्य के 447 शिक्षक विहीन स्कूलों में शिक्षकों की हुई पदस्थापना अब शिक्षक विहीन नहीं रहा राज्य का कोई भी प्राथमिक, माध्यमिक और हायर सेकेण्डरी स्कूल युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया बच्चों के भविष्य को संवारने का सफल प्रयास: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय…*

*श्री जगन्नाथ मंदिर दोकड़ा में देव स्नान महोत्सव का भव्य आयोजन, गजानन वेश में महाप्रभु के हुए दर्शन, 108 कलशों से हुआ पवित्र स्नान, लगाया गया 56 भोग……..*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

*Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर हत्या,नहाते समय अज्ञात हमलावरों ने घर के आंगन में दिया घटना को अंजाम,क्षेत्र भर में फैली सनसनी…*
