Connect with us
ad

Slide 1
Slide 2
Slide 2

Chhattisgarh

*राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह, प्रदेश के महान साहित्यकारों के नाम पर 4 शिक्षकों को स्मृति पुरस्कार, राज्य के 54 शिक्षक राज्य शिक्षक सम्मान से होंगे सम्मानित, जशपुर के दो शिक्षकों ने भी बढ़ाया जिले का मान, जानिए किस जिले से किसको मिलेगा सम्मान…….*

Published

on

रायपुर, 02 सितंबर 2021/शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके के मुख्य आतिथ्य में 05 सितंबर 2021 को सुबह 11 बजे से राजभवन के दरबार हॉल में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इस समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल करेंगे और विशिष्ट अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम और संसदीय सचिव श्री द्वारिकाधीश यादव होंगे।
शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में 58 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें से 54 शिक्षक राज्य शिक्षक सम्मान और 4 शिक्षकों को प्रदेश के महान साहित्यकारों के नाम पर स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित 54 शिक्षिकों में से प्रत्येक को 21-21 हजार रूपाए की राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश के महान विभूतियों की स्मृति में दिए जाने वाले पुरस्कार से सम्मानित होने वाले प्रत्येक शिक्षक को 50-50 हजार रूपए और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

*राज्य स्मृति पुरस्कार*

शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश के 04 महान साहित्यिक विभूतियों के नाम पर 04 शिक्षकों को राज्य शिक्षक सम्मान से नवाजा जाएगा। इनमें बलोदाबाजार जिले के विकासखंड भाटापारा की पंचम दीवान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक श्री केशव राम वर्मा को ’’डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी स्मृति पुरस्कार’’ और बलौदाबाजार जिले के विकासखंड सिमगा की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केसदा के व्याख्याता श्री चोवाराम वर्मा को ’’डॉ. गजानन्द माधव मुक्तिबोध स्मृति पुरस्कार’’, महासमुंद जिले के विकासखंड बागबाहरा की शासकीय उच्चतर प्राथमिक शाला कसेकेरा के प्रधान पाठक श्री विजय कुमार शर्मा को ’’डॉ. मुकुटधर पाण्डेय स्मृति पुरस्कार’’ और गरीयाबंद जिले के विकासखंड की शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला उसरीजोर के शिक्षक श्री कमलकिशोर ताम्रकार को ’’डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र स्मृति पुरस्कार’’ प्रदान किया जाएगा।

*राज्य शिक्षक पुरस्कार-2020*

राज्य शिक्षक पुरस्कार 2020 से सम्मानित होने वाले 54 शिक्षकों में से गरियाबंद जिले के सहायक शिक्षक श्री संतोष कुमार साहू और शिक्षक श्री टेकराम साहू, रायपुर जिले के व्याख्याता श्री बिहारी लाल शर्मा और सहायक शिक्षक श्रीमती सुचीता साहू, बलौदाबाजार जिले के शिक्षक श्री शिवकुमार श्रीवास और प्रधान पाठक श्री धनेश कुमार वर्मा, राजनांदगांव जिले के शिक्षक श्री विष्णु प्रसाद शर्मा और प्रधान पाठक श्रीमती शीला सोनी, नारायणपुर जिले के प्रधान अध्यापक श्री महेन्द्र कुमार पुजारी, बेमेतरा जिले की प्रधान पाठक श्रीमती मीनाक्षी शर्मा और व्याख्याता श्री कमल दास मानिकपुरी, महासमुंद जिले के शिक्षक श्री लेखराम साहू और व्याख्याता श्री तुलेन्द्र कुमार सागर, बिलासपुर जिले के प्राचार्य श्री कैरोलाईन सतुर और व्याख्याता डॉ. धनंजय पाण्डे, जशपुर जिले के व्याख्याता श्री महेश कुमार गुप्ता और प्रभारी प्राचार्य श्री इकबाल अहमद खान, मुंगेली जिले की व्याख्याता श्रीमती लीला श्रीवास्तव और श्री राजेन्द्र कुमार क्षत्रीय, दंतेवाड़ा जिले की प्रधान अध्यापक श्रीमती सुमित्रा सोरी और व्याख्याता श्रीमती शैनी रविन्द्र, जांजगीर-चांपा जिले के शिक्षक श्री अभिषेक कालविन और सहायक शिक्षक श्री नरेन्द्र कुमार लहरे का नाम शामिल है।

इसी प्रकार दुर्ग जिले की प्राचार्य श्रीमती संगीता सिंह बघेल और श्री संजय कुमार टिकरिहा, बलरामपुर जिले के व्याख्याता श्री रामनारायण तिवारी और व्याख्याता श्री रामेश्वर प्रसाद कुशवाहा, बस्तर जिले की प्राचार्य श्रीमती सुधा परमार और व्याख्याता श्रीमती करमजीत कौर परमार, शिक्षा जिला सक्ती के शिक्षक श्री फूलसाय सिदार, सूरजपुर जिले के श्री गोवर्धन सिंह और श्रीमती प्रियंका सिंह, कोरबा जिले के व्याख्याता श्री राकेश टंडन और प्रधान पाठक श्री सर्वेश सोनी, कांकेर जिले के व्याख्याता श्री ओम प्रकाश सेन और व्याख्याता श्री वाजिद खान, रायगढ़ जिले के व्याख्याता श्री पवन कुमार नायक और प्रधान पाठक श्री शैलेन्द्र राय, कोण्डागांव जिले के व्याख्याता श्री राम गोपाल ठाकुर और श्री राकेश कुमार विश्वकर्मा, कोरिया जिले की प्रधान पाठक श्रीमती मटिल्डा टोप्पो और प्राचार्य श्रीमती सुदिप्ता शर्मा, बालोद जिले के प्रधान पाठक श्री दयालुराम पिंकेश्वर और शिक्षक श्री मिथलेश कुमार शर्मा, बीजापुर जिले के प्रधान अध्यापक श्री देवी चन्द शोरी और सहायक शिक्षक श्री सुरेश कुमार राठौर, अंबिकापुर जिले के व्याख्याता श्री ओम प्रकाश साहू और व्याख्याता श्री जनार्दन सिंह, सुकमा जिले की शिक्षक श्रीमती सच्चावती नाग और शिक्षक श्रीमती शेख सकीना, धमतरी जिले के प्रधान पाठक श्री दयाराम साहू और सहायक शिक्षक श्री देवनाथ साहू, कबीरधाम जिले की व्याख्याता श्रीमती सुस्मिता डागसरे और सहायक शिक्षक श्री महेश कुमार सिंह का नाम शामिल हैं।

Advertisement

RO-12884/2

RO- 12884/2

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh4 weeks ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*

Advertisement