Chhattisgarh
*बालिका गृह की सुरक्षा में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई: प्रियवंदा सिंह जूदेव, राज्य महिला आयोग की सदस्य ने बालिका गृह का किया निरीक्षण , स्वास्थ्य,आवास,भोजन,सुरक्षा व्यवस्था की बारिकी से ली जानकारी….*
Published
2 weeks agoon
जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रियंवदासिंह जूदेव ने शुक्रवार को बालिका गृह का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें छात्रावास अधिक्षिका मनीषा छाबड़ा सहित सभी कार्यरत कर्मचारियों को निवासरत सभी बालिकाओं का सही तरीके से देखभाल करने और चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रखने का सख्त निर्देश दिया। निरीक्षण के लिए पहुंची जूदेव ने बालिका गृह में बच्चों के उपचार व्यवस्था की संबंध में विस्तार से जानकारी ली। अधिक्षिका छाबड़ा ने बताया कि गृह में 19 बच्चे निवासरत हैं। इनके स्वास्थ्य की जांच के लिए जिला चिकित्सालय से 2 डाक्टर हर माह आते हैं। जरूरत और चिकित्सकों की सलाह के अनुसार बच्चों को दवा और उपचार उपलब्ध कराया जाता है। बालिका गृह की सुरक्षा के संबंध में उन्होनें बताया कि पूरा गृह सीसीटीवी कैमरे की निगरानी है। किराए के भवन में संचालित इस मकान में किसी भी बाहरी व्यक्ति को बिना अनुमति के प्रवेश की अनुमति नहीं है। परिसर की सुरक्षा के लिए 24 घंटे दो महिला होमगार्ड की ड्यूटी रहती है। भोजन व्यवस्था के संबंध में बताया कि सभी बच्चों को निर्धारित मेन्यु के अनुसार भोजन दिया जाता है। विशेष अवसरों पर बच्चों के लिए अलग से भोजन की व्यवस्था भी की जाती है। ठंड के दिन में नहाने के लिए गर्म पानी उपलब्ध कराने के लिए गिजर की व्यवस्था की गई है। प्रियंवदा सिंह जूदेव ने निरीक्षण के दौरान अधिक्षिका सहित सभी कर्मचारी व तैनात गार्ड को बालिकाओं की सुरक्षा में कोताही ना बरतने की सख्त हिदायत दी। उन्होनें कहा कि प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बालिका सुरक्षा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार भी बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओं अभियान चला रही है। ऐसे में हम सबका दायित्व है कि बालिकाओं की देखभाल में हम कोई कोताही ना बरतें। उन्होनें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उनसे संपर्क करने का भी निर्देश दिया।