Connect with us
ad

Jashpur

*13 दिनों तक चले रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, स्व.कमल जैन की समृत्ति में आयोजित थी क्रिकेट प्रतियोगिता….*

Published

on

InShot 20240609 134227409

 

बगीचा,जशपुरनगर। बगीचा में आयोजित स्वर्गीय कमल कुमार जैन की स्मृति में आयोजित रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार की रात समापन हो गया।26 मई से शुरू हुई 13 दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ झारखण्ड मध्यप्रदेश और ओडिसा की कुल 32 टीमों ने भाग लिया था।ईस प्रतियोगिता का फाईनल मैच मैनपाठ और लखनपुर के बीच खेला गया l फाइनल मैच के समापन समारोह में पधारें मुख्य अतिथि के तौर पर जशपुर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि मुकेश शर्मा भाजपा जिला महामंत्री, शंकर प्रसाद गुप्ता जिला उपाध्यक्ष एवं अन्य अतिथियों का समिति द्वारा पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। स्वागत उपरांत मैदान में दोनों ही टीमों से परिचय लेकर राष्ट्रगान के साथ फाईनल मैच शानदार आतिशबाजी के साथ शुरू किया गया l

मैनपाठ ने टॉस जीतकर पहले गेन्दबाजी का फैसला लिया, पहले बल्लेबाजी करते हुये लखनपुर की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में अपने 7 विकेट खोकर 119 रन बनाये व 120 रनो का लक्ष्य रखा l इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैनपाठ की टीम 9 ओवर में मात्र 40 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, और लखनपुर ने इस फाइनल मुकाबले में 79 रनों से बड़ी जीत हासिल करते हुये प्रथम पुरुस्कार एक लाख रुपये एवं ट्राफी अपने नाम किया l उपविजेता मैनपाठ की टीम को 51 हजार एवं ट्राफी प्रदान किया गया l

फाइनल मैच में मैन ऑफ़ द मैच लखनपुर के अरविन्द रहे, जिन्होंने 16 गेंद में शानदार 54 रनों की पारी खेली lउन्हें समिति की तरफ से 3100 रुपये एवं कप, बेस्ट बल्लेबाल का ख़िताब भी लखनपुर के अरविन्द के नाम रहा उन्हें भी 2100 रुपये एवं कप प्रदान किया गया।बेस्ट गेंदबाज टाउन टीम के नीलम को 2100 एवं कप, बेस्ट विकेटकीपर टाउन टीम के नितिन शर्मा 1100 एवं कप
बेस्ट फिल्डर परफेक्ट 11 के आसिफ रजा 1100 रुपये एवं कप दिया गया।इस दौरान पूरे मैच में
बेस्ट दर्शक के रूप में मो.सेराज को सम्मानित किया गया।

इस भव्य रंगारंग समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जशपुर भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता विशिष्ट अतिथि मुकेश शर्मा भाजपा जिला महामंत्री, शंकर प्रसाद गुप्ता भाजपा जिला उपाध्यक्ष, हरिनारायण शर्मा, सज्जन जैन, प्रमोद गुप्ता, अंकित बंसल (पत्थलगांव) सुनील अग्रवाल (कुनकुरी) सुदामा पंडा (कांसाबेल) हनुमान पारीक (कांसाबेल)  बजरंग अग्रवाल, संतोष गुप्ता, राजू जिंदल, दिनेश शर्मा, पवन सिंह, जीतू गुप्ता, दिलीप सिन्हा, अवधुत गुप्ता, राजेन्द्र कृष्णा गुप्ता, कृष्ण मुरारी गुप्ता, रमेश जैन, पंकज जैन, ताहिर चिश्ती, गुड्डू मिश्रा, अमित जैन, जफिर चिस्ती, शोभापति दीवान, आशिका कुजूर, गौरव सिन्हा, भारत गुप्ता, गणेश यादव, ईश्वर यादव,अनन्त खर्चे, विकास अग्रवाल, पवन अग्रवाल, एवं बगीचा के हजारों गणमान्य नागरिक इस समापन समारोह में शामिल हुये l

टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक वरुण जैन , विशेष सहयोगकर्ता दीपक सिंह , संतोष कुमार गुप्ता के सहयोग से इस रात्रि कालीन क्रिकेट मैच का शानदार आयोजन हुआ l आयोजन समिति बगीचा क्रिकेट टीम के पदाधिकारी एवं सदस्यों का भरपूर सहयोग इस टूर्नामेंट में मिला lविजेता एवं उपविजेता दोनों टीम के खिलाड़ियों को हर्षु ट्रेडिंग बगीचा के नितिन अग्रवाल की ओर से गिफ्ट हैम्पर प्रदान किया गया, आशीर्वाद ज्वेलर्स बगीचा के अरुण सोनी के द्वारा दोनों टीम के कप्तान को चांदी का सिक्का प्रदान किया गया, व दीप ज्वेलर्स बगीचा के विजय सोनी के ओर से विजेता टीम के कप्तान को चांदी का सिक्का प्रदान किया गया l

Advertisement

RO NO- 12884/2

RO- 12884/2

RO-12884/2

Demo ad

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh4 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*