IMG 20230706 WA0322

*कलेक्टर ने जिले के राइस मिलर्स की ली बैठक,समय में चावल जमा करने दिए निर्देश……..*

 

जशपुरनगर 06 जुलाई 2023/कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के धान उठाव उपरांत चावल जमा करने के संबंध में जिले के राइस मिलर्स की बैठक ली। बैठक में जिला खाद्य अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी, नागरिक आपूर्ति एवं जिले के राइस मिलर्स बैठक में शामिल हुए।
कलेक्टर ने बैठक में एफसीआई एवं नान में चावल जमा करने की समीक्षा की एवं समय में चावल जमा करने के निर्देश दिए। उन्होंने समय पर चावल जमा नहीं करने वाले राइस मिलर्स करवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने राइस मिलर्स के परिवहन बारदाना भुगतान आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा की। एफसीआई एवं नान में जमा बरदाना मिलर्स की परेशानियों को ध्यान से सुनकर संबंधित विभाग को समस्याओं का निराकरण करने निर्देश दिए।

-->