Jashpur
*जशपुर पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता की तिथि बढ़ी,फोटोग्राफी प्रतियोगिता के लिए नामांकन अब 20 फरवरी2022 तक…*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुर :-जशपुर पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु आयोजित फोटो ग्राफी प्रतियोगिता हेतु माध्यम एमपावरमेंट ऑफ़ ट्राइबल एंड रूरल ऑर्गनाइजेशन कुनकुरी इकाई द्वारा जशपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने एवं पर्यटकों को पर्यटन के क्षेत्र में आकर्षित करने हेतु CHIMES ” A YOUTH FESTIVAL जशपुर पर्यटन धरोहर के तहत मोबाइल फोटोग्राफी, डीएसलआर, ड्रोन विडिओग्रॉफी कि प्रतियोगिता कराई जा रही हैँ.यह महाविद्यालयीन एवं स्कूल स्तर छात्र – छात्राओं के लिए भी यह फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन है जो कि 20 जनवरी 2022 तक किया जा रहा था।अपरिहार्य कारणों से फोटोग्राफी प्रतियोगिता की नामांकन की तिथि बढ़ा कर 20 फरवरी 2022 तक किया गया है.
नामांकन की तिथि बढ़ने से अधिक से अधिकप्रतिभागी और छात्र छात्राओं को सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा. विदित हो कि इस फोटोग्राफी प्रतियोगिता में आस पास के फोटोग्राफी कर ऑनलाइन सम्मिलित करना है। प्रतियोगिता में प्रतिभागी द्वारा खींची गई फोटो व शूट किये गए वीडियो नेचुरल व ओरिजनल होंगे।इसके लिए सभी स्तरों में इनाम भी दिए जायेंगे।