Jashpur
*जिले के किसानों को चाय की खेती के लिए किया जा रहा प्रोत्साहित, सारूडीह, कांटाबेल के बाद अब गुटरी में भी चाय बगान तैयार किया गया है, गुटरी में लगभग 25 हजार चाय के पौधे लगाए जा चुके हैं, जिले में मिर्च, टमाटर, काजू, नाशपाती, लीची, आलू की अच्छी पैदावार होती है….*
Published
3 years agoon
जशपुरनगर 10 सितंबर 2021/जशपुर जिले में किसानों को चाय की खेती के लिए निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिले की जलवायु चाय और कॉफी के खेती के लिए बहुत ही अनुकूल है। सारूडीह चाय बागान को राज्य से लेकर अन्य जिले के लोगों भी जानते हैं। पर्यटक जब भी जशपुर घूमने आते हैं सारूडीह चाय बगान की सुन्दरता देखने जरूर जाते हैं। इसके साथ ही मनोरा विकासखंड के कांटाबेल में 20 किसानों के खेतों में चाय का पौधा लगाया गया है। किसानों को खेती के साथ चाय से भी अतिरिक्त आमदनी हो सके इसके लिए जिला प्रशासन निरंतर प्रयास कर रहा है।
इसी कड़ी में जशपुर विकास खण्ड के गुटरी में चाय बगान का कार्य तेज गति से चल रहा है। लगभग 45 हजार चाय के पौधे रोपण का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से 25 हजार पौधे रोपे जा चुके हैं। जिले में चाय के अतिरिक्त मिर्च, टमाटर, काजू, नाशपाती, लीची, आलू की अच्छी पैदावार भी होती है।