InShot 20251116 174057519

*सिल्वर जुबली समारोह का पहला दिन उमंग, उत्साह और उपलब्धियों के रंग में रंगा,देव पब्लिक स्कूल एवं डीपीएस प्राइमरी बालाजी में एक दिन और होंगे कार्यक्रम…*

जशपुरनगर. यहां के देव पब्लिक स्कूल एवं डीपीएस प्राइमरी बालाजी द्वारा आयोजित सिल्वर जुबली समारोह का प्रथम दिन अत्यंत आकर्षक, ऊर्जावान और अविस्मरणीय रहा। विद्यालय ने अपनी 25 वर्षों की गौरवशाली यात्रा का उत्सव मनाने के लिए भव्य कार्यक्रम की श्रृंखला आरंभ की, जिसमें विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अतिथियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति ने समारोह को विशेष बना दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक रायमुनी भगत एवं एसएसपी शशिभूषण सिंह द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। विद्यालय प्रबंधन द्वारा संस्थान की स्थापना से लेकर अब तक की उल्लेखनीय उपलब्धियों का प्रस्तुतिकरण किया गया, जिसमें विद्यालय की प्रगति, पुरस्कार, नवाचारों एवं विद्यार्थियों की राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय उपलब्धियों को बड़ी सुंदरता से दर्शाया गया। इस प्रस्तुतिकरण ने उपस्थित सभी जनों को विद्यालय की प्रेरणादायी यात्रा की गहरी झलक प्रदान की।

पहले दिन का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे। नन्हे-मुन्ने बच्चों की मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियाँ, देशभक्ति से ओत-प्रोत समूहगान, और रंगारंग लोकनृत्यों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छत्तीसगढ़ी संस्कृति की सुगंध बिखेरते सुआ, करमा और पंथी नृत्य ने अतिथियों की भरपूर प्रशंसा बटोरी। साथ ही वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत आधुनिक नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुति ने समाजिक मुद्दों पर प्रभावी संदेश दिया।

कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक, प्रतिनिधियों एवं प्राचार्यों ने सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों का स्वागत करते हुए विद्यालय की 25 वर्षीय सफलता का श्रेय अनुशासन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, समर्पित शिक्षकों तथा अभिभावकों के निरंतर सहयोग को दिया। स्कूल के एमडी ओमप्रकाश सिन्हा एवं डायरेक्टर सुनीता सिन्हा ने बताया कि सिल्वर जुबली केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि विद्यालय के विकास पथ की प्रेरक धारा है, जिसे आगे भी नए आयामों तक पहुँचाया जाएगा।
*एक्सपीरियंस गैलरी आकर्षण का केंद्र*
उद्घाटन दिवस में आयोजित कला विज्ञान प्रदर्शनी भी अतिथियों के आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें विद्यार्थियों ने विज्ञान, कला, वाद-विवाद, साहित्य और क्रीड़ा उपलब्धियों को प्रदर्शित किया। अभिभावकों ने बच्चों की प्रतिभा को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और विद्यालय की पहल की सराहना की।
*25 वर्षों की उपलब्धि प्रेरणादायी*
समारोह के अंत में पहले दिन की सभी प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए अतिथियों ने विद्यालय की 25 वर्षों की उपलब्धियों को “उत्कृष्ट” और “प्रेरणादायी” बताया। आने वाले दिनों में और भी रंगारंग प्रस्तुतियों, प्रतियोगिताओं तथा विशेष सत्रों का आयोजन होगा, जिसकी प्रतीक्षा पूरे शहर में उत्सुकता से की जा रही है। इस प्रकार, देव पब्लिक स्कूल एवं डी पी एस प्राइमरी बालाजी, जशपुर का सिल्वर जुबली कार्यक्रम का पहला दिन उत्साह, उल्लास और उत्कृष्टता से भरपूर रहा, जिसने विद्यालय परिवार को नई ऊर्जा और गौरव का अनुभव कराया।
*अतिथियों ने की सराहना*
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक रायमुनी भगत और एसएसपी शशिमोहन सिंह दोनों ने ही स्कूल के अनुशासन और शिक्षकों की मेहनत की सराहना की। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को सिल्वर जुबली की बधाई देते हुए कहा कि यह स्कूल शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट रहा है और इसी तरह लगातार आगे बढ़ते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

-->