Jashpur
*जल जंगल जमीन बचाने पूर्व मंत्री ने बनाई रणनीति,जनता की शिकायत के बाद 12 फरवरी को बादलखोल अभ्यारण क्षेत्र में निरीक्षण कर क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं से करेंगे भेंट….*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुर,(राकेश गुप्ता,सोनू जायसवाल):- खबर जशपुर से आ रही है जहां प्रदेश के कद्दावर आदिवासी नेता जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक पूर्व मंत्री गणेश राम भगत दिनांक 12-02- 2022 को जशपुर जिला से लगे बादलखोल अभ्यारण में जंगलों का निरीक्षण करने के साथ साथ क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचेगें।
बताया जा रहा है कि क्षेत्र के जनता के द्वारा बार बार पूर्व मंत्री को वन विभाग के करतूतों की शिकायतें पहुंच रही थी।जहां बादलखोल अभ्यारण के जंगलों की अवैध कटाई,बादलखोल अभ्यारण के प्राकृतिक पत्थरों को नष्ट कर उनका उपयोग सड़क निर्माण में करना तथा गुणवत्ता विभिन निर्माण कार्य करने और साहीडाड़ से बछरांव, कलिया,डूमरपानी,तामिया से बछराँव एवं कलिया से मैना घाट के सड़को के कार्यों की शिकायत पहुंची थी।जिसके बाद पूर्व मंत्री ने जशपुर के इन क्षेत्रों में दौरा कार्यक्रम तय किया है।