Jashpur
*जशपुर के पाठ क्षेत्रों में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आठवले की बन रही पैठ राजनीतिक गलियारों में बनी चर्चा का विषय, सदस्यता ग्रहण अभियान को मिल रहा व्यापक प्रतिसाद,पाठक्षेत्र मे दबते जा रहे खेल प्रतिभा को उभारने के ध्येय से आरपीआईए प्रदेशाध्यक्ष विजय गुप्ता के द्वारा पाठक्षेत्र के लगभग 15 गांव के खिलाड़ियों को फुटबॉल, बॉलीबाल, नेट व अन्य खेल सामग्री वितरण…..*
Published
3 years agoon
जशपुरनगर। जशपुर जिले के विकासखंड बगीचा के ग्राम पंचायत पण्ड्रापाठ में आज आरपीआईए सदस्यता ग्रहण अभियान का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रसाद गुप्ता के निर्देशानुसार रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(अठावले) के जिला प्रभारी,जनपद सदस्य,विपीन सिंह ने किया था ,जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रसाद गुप्ता का आगमन हुआ तो विजय भैय्या जिन्दाबाद , केन्द्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले जिन्दाबाद ,आरपीआईए जिन्दाबाद के नारों से पण्ड्रापाठ की शांत फिजा गुंजायमान हो उठी।
कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से आरपीआईए की कार्यशाली और सिध्दांतों को आम जनमानस तक पहुचाना और समझाना था परन्तु विजय प्रसाद गुप्ता की लोकप्रियता और विपीन सिंह की कार्यशैली से पाठक्षेत्र के लोग ईतने प्रभावित हैं कि बिन बुलाए सैकड़ो की संख्या सदस्यता ग्रहण के लिए लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा और सैकड़ों लोगों ने स्वेच्छा से पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
कार्यक्रम में आरपीआईए के पदाधिकारियों के पद और कार्यक्षेत्र की घोषणा की गई जिनमें मुख्य रूप से आरपीआईए के जिला कोसाध्यक्ष बगीचा निवासी सुबोध जैन जी को नियुक्त किया गया पुरे कार्यक्रम सुबोध जैन जी की गरिमामयी उपस्थिति रही ।
सन्ना क्षेत्र मंडल अध्यक्ष रामस्रवण यादव मरंगी पाठ ,सन्ना क्षेत्र मंडल उपाध्यक्ष रामप्रीत यादव खखरा, घासीसमाज पण्ड्रापाठ अध्यक्ष आल्हा सोनवानी पण्ड्रापाठ एवं रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(आठवले) जिला मिडिया प्रभारी सन्ना बगीचा निवासी शेराज खान को नियुक्त किया गया ।
कार्यक्रम में पाठक्षेत्र मे दबते जा रहे खेल प्रतिभा को उबारने के ध्येय से आरपीआईए प्रदेशाध्यक्ष विजय गुप्ता के द्वारा पाठक्षेत्र के लगभग 15 गांव के खिलाड़ियों को फुटबॉल, बॉलीबाल, नेट व अन्य खेल सामग्री वितरण किया गया। सदस्यता ग्रहण अभियान के पुर्ण होते ही आरपीआईए की तरफ से पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की अधिकारीक घोषणा की जाएगी ।