Jashpur
*डीडीसी सालिक साय के एक फोन पर ग्रामीणों की समस्या हुई दूर, एक माह से खराब ट्रांसफार्मर बदला गया, ग्रामीणों ने जताया आभार…*
Published
7 months agoon
कांसाबेल। कांसाबेल ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बरजोर साहटोली में पिछले एक माह से टांसफार्मर खराब होने से आमजनमानस को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था।जिस पर ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अजजा मोर्चा सालिक साय से अपनी समस्या से अवगत कराया गया। डीडीसी सालिक साय ने विद्युत विभाग के अधिकारी से फोन से टांसफार्मर लगाने के लिए आग्रह किया। जिस पर विद्युत विभाग के अधिकारी – कर्मचारी के द्वारा इस समस्या को तत्काल संज्ञान में लिया गया और गांव में नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया। बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने समस्या के समाधान होने पर जिला पंचायत सदस्य सालिक साय के प्रति आभार व्यक्त किया है, साथ ही इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए विद्युत विभाग के अधिकारी – कर्मचारी को भी धन्यवाद प्रेषित किया है।