IMG 20210604 WA0210 1

*खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाली कहावत सिद्ध हुई जशपुर के सरधापाठ के पकरीटोला में तथाकथित रूप से 22 सितंबर 2022 को जनसुनवाई आयोजित करने की खबर*

जशपुरनगर।बीते दिनों मीडिया में प्रकाशित खबरों ने जशपुर में भूचाल ला दिया था ,पक्ष और विपक्ष दोनों ही बाक्साइड खनन के विरोध में अपने कमर कस रहे थे ,की इसी बीच जशपुर और कुनकुरी विधायक ने सँयुक्त रूप से बयान देते हुए बताया था कि मुख्यमंत्री ने तथाकथित प्रस्तावित जनसुनवाई को स्थगित कर दिया है ।जिस पर भी लोगों ने सवाल उठाया था कि जनसुनवाई स्थगित करने के सम्बन्ध में कोई लिखित आदेश नहीं है तो इसे स्थगित कैसे माना जा सकता है।काफी दिनों से यह भ्रम की स्थिति बनी हुई थी और लोग अपने अपने ढंग से बाक्साइड खनन हेतु आयोजित जनसुनवाई का विरोध करने की योजना बना ही रहे थे कि इसी बीच आज फिर एक पत्र क्षेत्रीय पर्यावरण संरक्षण कार्यालय रायगढ़ की ओर से विभिन्न समाचार पत्रों के प्रमुख को सम्बोधित कर लिखा गया है कि दिनांक 22 सितंबर 2022 को सरधापाठ में कोई जनसुनवाई आयोजित ही नहीं कि गई है ।उक्त सम्बन्ध में जो भी समाचार प्रकाशित किए गए हैं उसका खंडन करें। अब इस वायरल पत्र को लेकर जिले में एक नई चर्चा शुरू हो गई है कि जब पर्यावरण संरक्षण कार्यलय ने कोई जनसुनवाई आयोजित ही नहीं किया था तो वह कौन सा पत्र था जिसके आधार पर जनसुनवाई किए जाने के सम्बंध में समाचार आये थे।बहरहाल इस पत्र की पुष्टि ग्राउंड जीरो न्यूज नहीं करता है । आप भी पढ़ें दिनांक 26 अगस्त को लिखित उस वायरल पत्र में क्या लिखा है…

IMG 20220903 214055

-->