*जिला इकाई के 03 प्रधान आरक्षकों को स्टार लगाकर सहायक उप निरीक्षक के पद पर एवं 01 आरक्षक को फित्ती लगाकर प्रधान आरक्षक के पद पर पुलिस अधीक्षक ने किया पदोन्नत,*

 

जशपुरनगर। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, सरगुजा द्वारा प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक पद का पी.पी. कोर्स उत्तीर्ण करने वाले जिला इकाई जषपुर में पदस्थ श्री सघुसाय पैंकरा, श्री जगदीष राम, श्री अपलेजर खेस को आगामी आदेष पर्यन्त अस्थाई रूप से जिला इकाई में ही सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत कर जिला जषपुर में ही पदस्थ किया गया है, साथ ही आरक्षक से प्र.आर. का पी.पी. कोर्स उत्तीर्ण होने के फलस्वरूप श्री सुधीरचंद तिग्गा को वर्तमान पदस्थापना में ही पदस्थ किया गया है।
➡️श्री सघुसाय पैंकरा, श्री जगदीष राम, श्री अपलेजर खेस को सहायक उप निरीक्षक एवं श्री सुधीरचंद तिग्गा को प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति होने पर आज दिनांक 17.03.2022 को पुलिस अधीक्षक जषपुर श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय द्वारा स्टार एवं फित्ती लगाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुये पदोन्नति प्रदान किया गया। इस दौरान रक्षित निरीक्षक श्री विमलेष देवांगन एवं अन्य अधि./कर्म. उपस्थित थे।

-->