Connect with us

Slide 1
Slide 2

Jashpur

*संकुलों से भी बह रही भ्रष्टाचार की बयार, नाग लोक के नए संकुलों से निकली भ्रष्टाचार की बात दूर तलक जा रही है, 40 हजार छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा दिया जाता है, 16 हजार के बंदरबांट की खबर जंगल मे आग की तरह फैल रही है, क्या कहते हैं बीईओ अधिकारी, प्रभारी बीआरसी…..पढ़ें पूरी खबर..*

Published

on

IMG 20211207 WA0102

 

 

(मुकेश नायक ) जशपुर/सिंगीबहार:- जिले के नागलोक में एक अजब गजब भ्र्ष्टाचार की बू आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मामला कुछ ऐसा है कि आप के होश उड़ जाएंगे। यहां विकास खण्ड शिक्षा विभाग फ़रसाबहार के अधिकारी कर्मचारियों पर राशि आहरण कर डकारने की खबर अंदरखाने से आ रही है जो नागलोक में चर्चा का विषय बनी हुई है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अधिकारियों पर आरोप है कि नवगठित 17 संकुल केंद्रों के प्रभारियों को डरा धमका कर आधिकारिक रोब दिखा कर संकुल मेंटेन राशि साल में 40 हजार छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा दिया जाता है जो कि बैठक, में नास्ता,स्टेशनरी,फोटो कांपी जैसे महत्वपूर्ण चीजों में खर्च करने को लेकर दिया जाता है। जिसे लगभग सभी नवगठित संकुल केंद्रों से 40 हजार आहरण कर 16 हजार खण्ड शिक्षा कार्यलय फ़रसाबहार के उच्च अधिकारियों पर कमीशन खाने का आरोप लगा है । बताया जा रहा है कि आनन फानन में भारतीय स्टेट बैंक एवं छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में सभी संकुल केंद्रों का खाता है जो कि अकाउंड बन्द करना है कह कर सेटल कर सभी नवगठित संकुल केंद्रों का खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में खोला गया है। सूत्रों की माने तो जो जीवट टाइप के संकुल प्रभारी थे उन्होंने कमीशन देना तो दूर की बात खाता से आहरण तक नही किया। सूत्रों की माने तो ऐसे मामले हमेशा होते रहते हैं यहां तक भी हो जाता है कि रंगाई पोताई के लिए आने वाले खर्च तक को भी मौज उड़ाने में बाज नही आते ये लोग, अब देखना है कि इन कमीशनखोर अधिकारियों पर क्या कार्यवाई या इनको हमेशा के तरह संरक्षण मिलता रहेगा।

उड़ रही खबर पर हमने विकासखण्ड की बीईओ सीआर भगत से चर्चा की, जिसपर उन्होंने दावे के साथ कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। जो भी आहरण होता है नियमों के तहत किया जाता है इस संदर्भ में कड़े निर्देश भी जारी किए गए हैं। उन्होंने इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की अनियमितता से इंकार किया है।
वहीं भ्रष्टाचार को लेकर विकासखंड के बीआरसी पर भी आरोप जन चर्चा का विषय बना हुआ है जिनके माध्यम से संकुलों से पैसे संकलित किए गए। बीआरसी श्यामलाल साहू बीआरसी फ़रसाबहार से जब ग्राउंड जीरो के द्वारा इस संदर्भ में जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि इस तरह की खबर अफवाह के तौर पर फैलाई गई है जिसके पीछे किसी का मकसद रहा होगा। उन्होंने भी अनियमितता से इंकार किया और कहा कि 30 नवंबर से ही कड़े निर्देश जारी किए गए हैं कि मनमाने ढंग से किसी भी प्रकार की आहरण नहीं किए जाए और उन्होंने यह भी कहा कि पीएमएफएस सिस्टम के तहत आहरण किया जा रहा है। बीआरसी ने यह भी कहा कि कोई अपनी गलती छुपाने के लिए इस तरह के आरोप को चर्चा का विषय बना दिया होगा ऐसा भी प्रतीत होता है। बहरहाल कौन सही है और कौन गलत यह जांच का विषय है। लेकिन यह जरूरी है हर संकुल से आश्रित पैसों और उसके उपयोगिता को लेकर गंभीरता पूर्वक जांच निश्चित रूप से होनी चाहिए। क्योंकि भ्रष्टाचार के रूप में यह विषय चर्चा में आई है तो बिल्कुल से निराधार होगी यह भी दावा नहीं किया जा सकता है। बीआरसी, संकुल प्रभारी अपने क्षेत्र में किन चीजों का समन्वय कर रहे हैं और क्या चीज संकलित की जा रही है यह निश्चित रूप से जांच का विषय है।

Advertisement

ad

a

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh4 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh8 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

IMG 20250401 WA0009
Crime2 weeks ago

*Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर हत्या,नहाते समय अज्ञात हमलावरों ने घर के आंगन में दिया घटना को अंजाम,क्षेत्र भर में फैली सनसनी…*