जशपुरनगर। (टंकेश्वर यादव) छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार के खिलाफ लंबित मांग पूरी नहीं होने से नाराज ग्राम पंचायत सचिव संघ ने अब मोर्चा खोल दिया है, साथ ही मनरेगा के कर्मचारियों ने भी मांग पूरा नहीं किए जाने को लेकर जिला मुख्यालय में एक दिवसीय रैली निकालकर प्रदेश के मुख्यमंत्री का ध्यानाकर्षण कराने का फैसला लिया है, जिसके बाद अब पंचायत के सभी शासकीय योजनाओं के क्रियावयन में ग्रहण लगता नजर आ रहा है।आप को बता दे की पूरे प्रदेश भर के ग्राम पंचायत सचिव संघ ने 9 मार्च को राजधानी रायपुर में रैली निकाल कर विधानसभा घेराव करने का फैसला लिया था,जिसके बाद 9 मार्च को पुरे प्रदेश भर के सचिव संघ राजधानी रायपुर पहुंच कर रैली प्रदर्शन कर उनकी लंबित मांग को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था,जिसके बाद विधान सभा घेराव करने जा रहे सचिव संघ को पुलिस ने बैरिकेट लगाकर रोक दिया था,इस दौरान पुलिस और सचिव संघ के बीच जमकर झूमाझुटकी भी हुई,सचिव संघ ने वही बैठकर जमकर विरोध जताया।सचिव संघ ने बताया की उनकी लंबित मांग को लेकर किसी प्रकार सार्थक पहल नहीं होने के बाद अब जब तक उन्हें शास्कीयकरण नहीं किया जाता तब तक छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरूवा घुरवा बाड़ी योजना के सभी कार्य पूरी तरह बंद करने का एलान कर दिया।