Jashpur
*हिंदू नव वर्ष के शुभारंभ पर त्रिदिवसीय विष्णु महायज्ञ हुआ संपन्न, पत्थलगांव विधायक सहित भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता हुए शामिल, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जुटे भक्त…*
Published
7 months agoon
कांसाबेल। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पावन बेला एवं नववर्ष के शुभारम्भ में परम पूजनीय गहिरा गुरुदेव स्वामी जी की असीम अनुकम्पा एवं माता द्वय के अक्षुण्य कृपा से ग्राम हथगड़ा में दिनांक 09.04.24 दिन मंगलवार से दिनांक 11.04.24 दिन गुरुवार तक त्रिदिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ आयोजित किया गया। इस पावन बेला में गहिरा गुरुजी के अनेक संतों का आगमन हुआ, जिनके सत्संग का लाभ भक्तों को मिला। इस कार्यक्रम में पत्थलगांव विधायक गोमती साय, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र वासी एवं संत समाज के लोग शामिल हुए
*जानिए कब हुआ क्या कार्यक्रम*
दि. 09.04.2024 दिन मंगलवार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा सुबह कलश यात्रा, कलश पूजन एवं यज्ञ प्रारंभ दि. 10.04.2024 दिन बुधवार चैत्र शुक्ल द्वितीया यज्ञ पूजन हवन, आरती एवं रात्रि रामायण सतसंग भजन हुआ, दि. 11.04.2024 दिन गुरुवार चैत्र शुक्ल तृतीया पूजन-हवन एवं पावन बेला में यज्ञ पूर्णाहुति हुई। तीनों दिन रात्रि में सत्संग, भजन कीर्तन का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम से तीनों दिन अंचल में भक्तिमय वातावरण बना रहा और बड़ी संख्या में भक्तों ने पुण्य लाभ लिया।