Jashpur
*सनातन संस्कृति कायम रखने 5 किलोमीटर पदयात्रा आस्ता से कलशयात्रा निकाल कर गोवालीन सरना में किया जलाभिषेक, पुलिस ने बांटा केला व पानी…*
Published
4 months agoon
जशपुरनगर:- सावन के चौथे सोमवार जशपुर के वनांचल क्षेत्रों से आस्था के अनेक तश्वीर सामने आ रही है इसी क्रम में वनांचल क्षेत्र जिले के मनोरा ब्लॉक अंतर्गत प्राचीन मंदिर गोवालिन सारना धाम में सनातन संस्कृति को कायम रखने के लिए हजारों महिलाओ ने सर पर आस्था का कलश लेकर 5 किलोमीटर की पदयात्रा कर सावन मास की चौथे सोमवार को भगवान शिव के प्रति अपनी अनूठी आस्था प्रकट की है।
पवित्र सावन मास के चौथे सोमवार के शुभ अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं को कलश यात्रा करते देख शिव भक्तों में अटुट उत्साह उमंग भक्तिमय माहौल हो गया कलशयात्रा में हजारों श्रद्धालु भगवान शिव के गगनचुंबी जयकारों के साथ बोलबम का नारा लगाते हुए प्राचीन शिव लिंग गोवालिन सारना मे जलाभिषेक अर्पित कर पूजन किया। आस्ता क्षेत्र का सभी गाँव से माताए बहने कलश ले कर शिव मंदिर आस्ता से जल उठाये और पदयात्रा का शुभारंभ किया जहा सभी भक्तगण भोले की भक्ति में लीन होकर पांच किलोमीटर पद यात्रा कर प्राचीन मंदिर गोवालिन सारना मंदिर पंहुचे जहाँ पुरातन महत्त्व के सतग आस्था की झलक देखते ही बन रही थी। सभी भक्तों ने कतारबद्ध होकर प्राचीन शिवलिग में जलाभिषेक अर्पित कर मनोकामना माँगी यहाँ की ऐसी मान्यता है कि जो भी मनोकामना भक्त लेकर आते है उसे औघड़दानी भोले बाबा पूरी कर देते है।जिसके बाद सभी भक्तों को खिरपुड़ी प्रसाद वितरण किया गया। क्षेत्र वाशियों का आस्था और श्रद्धा को देख आस्ता थाना प्रभारी संतोष सिंह के द्वारा केले का फल पानी का बाटल वितरण कर कड़ी धूप में थके भक्तो को वितरण करवाया साथ ही क्षेत्र की सुखशांती एवं सनातन संस्कृति को कायम रखने की आशिर्वाद दिए कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम संचालक विश्व हिन्दू परिषद मनोरा प्रखण्ड अध्यक्ष राम दास यादव बजरंग दल नगर सयोंजक पंकज कुमार जयसवाल बसंत साही कलयाण आश्रम अधिक्षक नैवेद्य यादव शिशु मंदिर के आचार्य विरेंद्र सिंह और सभी शिशु मंदिर का टिम एवं समिति की बैगा पुजारी और सभी माता बहन की सरहानीय योगदान रहा है।