Chhattisgarh
*मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आज एक दिव्यांग को ट्राई सायकल और श्रवणबाधित व्यक्ति को दिया गया श्रवण यंत्र, समस्या के तत्काल समाधान से दोनों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय को दिया धन्यवाद*
Published
6 months agoon

जशपुरनगर 21 अगस्त 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अपने गृह ग्राम बगिया में आम लोगों की समस्याओं के सामाधान के लिए मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की स्थापना की है। तब से बड़ी उम्मीद के साथ यहां पहुंच रहे लोगों की समस्याओं को न केवल गंभीरतापूर्वक सुना जाता है, बल्कि उसका समाधान भी किया जा रहा है। कैंप कार्यालय में आज बड़े आस के साथ पहुंचे श्रवणबाधिता की समस्या से जूझ रहे श्री अर्जुन राम यादव को श्रवण यंत्र और दिव्यांग श्री अशोक दुबे को ट्राई सायकल प्रदान किया गया है। दोनों ने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद दिया है।
ग्राम फरसाबहार, बरटोली निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग श्री अर्जुन राम यादव पिछले 40 सालों से दोनों कानों से न सुनाई नहीं देने की समस्या से पीड़ित थे। इससे उन्हें अपने दैनिक जीवन के क्रियाकलापों में काफी परेशानी होती थी। अपनी इस समस्या को लेकर वे मुख्यमंत्री कार्यालय कैंप पहुंचे। कैंप कार्यालय में उनकी समस्या को तत्काल संज्ञान लेते हुए श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। श्रवण यंत्र मिलने से वे काफी प्रसन्न हैं और बताते हैं कि अब फिर से वे अपने जीवन का पूरी तरह से आनंद ले सकते हैं।
इसी तरह कुनकुरी निवासी 62 वर्षीय दिव्यांग श्री अशोक दुबे अपने दोनों पैरों में परेशानी होने की वजह से चलने-फिरने में असमर्थ थे। ट्राई सायकल की मांग को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री कैंप मे आवेदन किया। कैंप कार्यालय में उनकी समस्या को तत्काल संज्ञान लेते हुए ट्राई सायकल दिया गया। अपनी समस्या के तत्काल समाधान से प्रसन्न श्री दुबे बताते हैं कि ट्राई सायकल मिलने से उन्हें काफी आसानी हो गई है। अब से इसकी मदद से अपनी जरूरत के हिसाब से कहीं आ-जा सकते हैं।

You may like
ad

a


*आबकारी विभाग ने अवैध शराब परिवहन पर की बड़ी कार्रवाई, 31 पेटी एम.पी. मदिरा एवं स्विफ्ट कार जब्त, आरोपी गिरफ्तार…*

*कलेक्टर ने आम नागरिकों को चुनाव के इस महापर्व में अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील, नगरीय निकाय के लिए जिले में 84 मतदान केंद्र बनाया गया, 11 फरवरी सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे…*

*शिशुनगरी कार्यक्रम का आयोजन:-शिशुशिक्षा के बारे में अभियज्ञता पर अभिभावकों को जागृत का हुआ आयोजन,जिज्ञासा वृत्ति के समाधान करने का उत्तम स्थान,डॉ.मधुलिका श्रीवास्तव..!*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
