जशपुरनगर।आज पूरे देश भर में रथयात्रा पर्व को लेकर भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है,खासकर जिले के विभिन्न श्री जगन्नाथ मंदिरों में रथ यात्रा को लेकर अलग ही उत्साह देखी जा रही है,रथ यात्रा की पावन पर्व पर श्री जगन्नाथ मंदिर को फूलों मालाओं से साज सज्जा किया गया है,साथ ही रथ को भी भव्य रूप से सजाया गया है।जिले के ऐतिहासिक श्री जगन्नाथ मंदिर कस्तूरा, तमता,दोकड़ा,कुनकुरी सहित दर्जनों मंदिर में से रथ यात्रा निकाली जाएगी,जिसको लेकर तैयारी भी पूर्ण कर ली गई है।आज भगवान श्री जगन्नाथ,बलभद्र,बहन सुभद्रा 15 दिन बाद रथ में सवार होकर भक्तो को दर्शन देंगे, साथ ही रथ में सवार होकर भगवान अपने मौसी के घर जाकर 9 दिन वहीं रहेंगे।इसके पश्चात 9 दिन बाद पुनः वापस श्री मंदिर में वापस आयेंगे। रथ यात्रा को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रही है वही रथ घिंचने के लिए भक्त मंदिर को ओर रुख करने शुरू कर दिए हैं,वहीं भीड़ को देखते हुए सभी जगह पुलिस प्रशासन चाक चौबंद है।इस मौके पर जगह जगह मेला का आयोजन भी किए जा रहे हैं।
