जशपुरनगर(राकेश गुप्ता की रिपोर्ट):- जनजाति गौरव दिवस पर कल से जशपुर की धरती में पधारे विश्व के सबसे बड़े हिन्दुवादी संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक परम् पूजनीय मोहन भागवत के कार्यक्रम की तैयारी वनवासी कल्याण आश्रम और संघ के पदाधिकारियों के द्वारा पूरी कर ली गयी है।जहां मोहन भागवत कल से कल्याण आश्रम में रुके हुए हैं वहिं आज कुछ समय बाद 10 बजे कल्याण आश्रम से निकल कर सर संघ चालक राजपरिवारी से मिलने विजय विहार पैलेस पहुंचेंगे जहां परिवार के अलावा कोई भी मौजूद नही रहेगा।जिसके बाद 12 बजे बिरसा मुण्डा चौक पहुंच कर बिरसा मुंडा के मूर्ति में माल्यार्पण करेंगे।वहीं उसके बाद पौने दो बजे स्व. कुमार दिलीप सिंह जूदेव के मूर्ति का अनावरण करने के पश्चायात आदिवासी, वनवासी हिन्दू धर्म के लोगों को रणजीता स्टेडियम से सम्बोधित करेंगे।जहां लाखों की संख्या में लोगो की जुटने की आशंका जताई जा रही है।पूरा खबर का विस्तृत के लिए ग्राउंड जीरो न्यूज पर देखिये वीडियो।
