Jashpur
*जशपुर जिले में भ्रष्टाचार के विरुद्ध मंगलवार 7 सितंबर को जनजातीय सुरक्षा मंच का होगा जंगी प्रदर्शन, 15 दिन के अल्टीमेटम के बाद मंच का निर्णय, मंच ने कहा अभी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन फिर होगा उग्र आंदोलन, जानिये कौन- कौन से भ्रष्टाचार को लेकर लामबंद है जनजाति सुरक्षा मंच…….*
Published
4 years agoon
जशपुरनगर। अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के द्वारा जशपुर जिला में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन 7 सितम्बर मंगलवार को किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या में ग्रामीण इस आंदोलन में जुट रहे हैं। मंच ने बताया कि अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच जशपुर के द्वारा दिनांक -04.08 . 2021 को जशपुर जिला चिकित्सालय में हुए 12 करोड़ के भ्रष्टाचार तथा सन्ना तहसील के ग्राम – डुमरकोना एवं भट्ठा में जल संसाधन विभाग के द्वारा बनाये गये मिट्टी के बांध के बह जाने तथा उक्त बांध के पानी एवं मलबे से हुए किसानों को नुकसान पर तत्काल क्षतिपूर्ति देने एवं उक्त मामलों के दोषियों के विरूद्ध प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर कार्यवाही किये जाने के संबंध में कार्यवाही किये जाने हेतु 15 दिवस का समय सीमा दिया गया था।
लेकिन उक्त संबंध में 15 दिवस व्यतीत होने के पश्चात् भी आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं होने से मजबूर होकर उक्त विषियों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का निर्णय जनजातीय सुरक्षा मंच के द्वारा लिया गया है। मंच ने कलेक्टर जशपुर को इस संबंध में ज्ञापन देते हुए बताया कि अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के द्वारा दिनांक -04.08 2021 को जशपुर जिले के जिला चिकित्सालय 12 करोड़ के भ्रष्टाचार तथा तहसील सन्ना के ग्राम – डुमरकोना एवं ग्राम – भट्ठा में जल संसाधन विभाग के द्वारा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना एवं जिला खनिज न्यास निधि से लगभग दो करोड़ की लागत से 01 वर्ष पूर्व बनाये गये मिट्टी बांध के बह जाने तथा उक्त बांध के पानी एवं मलबे से हुए किसानों को गंभीर क्षति की तत्काल क्षतिपूर्ति देने तथा उक्त संबंध में दोषियों के विरुद्ध प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर कार्यवाही किये जाने हेतु मंच के द्वारा दिनांक -04.08.2021 को आवेदन पत्र दिया गया था और यह मांग की गई थी कि उक्त संबंध में 15 दिवस के भीतर संबंधित विभागों के माध्यम से आरोपियों के विरूद्ध प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराकर कठोर कानूनी कार्यवाही किया जाये। कितु 15. दिवस व्यतीत हो जाने के पश्चात् भी आज दिनांक तक उक्त सबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई है , जिससे व्यथित होकर मच ने यह निर्णय लिया है कि दिनाक -07.09.2021 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कम्युनिटी हॉल में दोपहर 12 बजे से किया जायेगा।

You may like
RO NO.- 13229/20

a


*breaking news:- जशपुर पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, दो नाबालिक सहित एक 19 वर्षीय युवक को किया गिरफ्तार, 10 दिन पहले मिली थी, एक अज्ञात व्यक्ति की लाश….*

*कलेक्टर ने बच्चों के शैक्षिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के दिए निर्देश, समय पर स्कूल नहीं पहुंचने वाले और नदारद शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, बीईओ और बीआरसी को अपने क्षेत्र के स्कूलों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश…*

*गुजरात के सूरत में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम की जागरण श्रेणी बैठक सम्पन्न हुई…..*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

*Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर हत्या,नहाते समय अज्ञात हमलावरों ने घर के आंगन में दिया घटना को अंजाम,क्षेत्र भर में फैली सनसनी…*
