Jashpur
*जल जीवन मिशन के तहत टेप नल एवं नरवा,गरुवा,घुरुवा,बारी” जैसे महत्वाकांक्षी योजना के तहत गौठान को अंतिम रूप देने में सरपंच/सचिव हो गए कंगाल | शासन से जारी नहीं हो रही राशि …..पढ़िए पूरी खबर*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
सिंगीबहार,जशपुर :- (मुकेश नायक की रिपोर्ट) सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “नरवा, गरवा, घुरवा, बारी” अंतर्गत गौठान बनाने एवं जल जीवन मिशन के तहत लगने वाले टेप नल कार्य को पूरा कराने के लिए सरपंच-सचिव कर्ज में डूब गए हैं । क्योंकि इस योजना को पूरा कराने के लिए सचिव और सरपंचों पर जिले भर में जबरदस्त प्रशासनिक दबाव बनाया गया है, जबकि इस योजना के लिए एक रुपए भी शासन ने अब तक जारी नहीं किया है । जिन जिन पंचायतों में यह योजना संचालित है उन पंचायतों में लगभग 50 से 80 प्रतिशत कार्य भी राशि मिले बगैर ही पूर्ण हो गए हैं । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने “नरवा,गरुवा,घुरुवा बारी” जैसे महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ कर राज्य के विकास में नई पहल की शुरुआत की है । लेकिन राशि के अभाव के कारण सरपंच-सचिव इस योजना को अंतिम रूप देने में कंगाल हो गए है । उधार के निर्माण सामाग्री से गौठानों का निर्माण कराने के साथ कर्जदार भी हो चले है । कारण यह है कि इस योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन द्वारा गौठान निर्माण कराने वाले एवं जल जीवन मिशन किसी भी पंचायत को निर्माण राशि स्वीकृत नही की गई है ।और दूसरी और इसका निर्माण कार्य जल्द से जल्द कराने के प्रशासनिक दबाव के बीच उक्त हालात निर्मित हुई है ।भले ही जिले के अधिकारी इन दोनों योजना के कार्यों में तेजी को लेकर अपने हाथों अपनी पीठ थप-थपा रहे हो । लेकिन पंचायतों पर लाखों-लाखों का कर्ज हो चला है और सेठ साहूकार के तगादे से परेशान सरपंच-सचिव भुगतान राशि पाने जनपद से लेकर जिले तक सम्बंधित विभागों का चक्कर पर चक्कर काट रहे है । लेकिन इस कार्य के राशि भुगतान को लेकर जिले के किसी भी सम्बंधित अधिकारी के पास कोई जवाब ही नही है ।
■ छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी “नरवा,गरुवा,घुरुवा बारी” का नारा राज्य में इन दिनों जोर-शोर से चल रहा है ।ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को गति देने के लिए इस महत्वाकांक्षी योजनाओं की शुरुआत की गई है । इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री की सोच बेशक अच्छी है ।और इस योजना पर अधिकारियों को गंभीरता से काम करने के लिए निर्देशित भी किया है । लेकिन मुख्यतः राशि अभाव के कारण जिले में इसका बुरा हाल है | जिसके कारण यह योजना पूरी तरह फ्लॉप होता नजर आ रहा है ।
वही दूसरी और जल जीवन मिशन के तहत जिले में करोड़ो रुपए भुगतान बकाया है जिससे पंचायतों में सरपंच /सचिव कर्ज में दिन ब दिन डूबते जा रहे हैं ।

You may like
ad

a


*एक साथ कई नन्हे बच्चे मेले में दिखे तो दुकानदार रह गए भौंचक, जब असलियत पता चली तो ये था पूरा माजरा…..*

*डीपीएस बालाजी में मातृ-पितृ दिवस तो डीपीएस हायर सेकेंडरी में फादर्स डे मनाकर दिया गया संदेश, माता-पिता का प्यार जीवन में कितना महत्वपूर्ण, रोचक खेलों से अभिभावक हुए रोमांचित…*

*Breaking News jashpur:-बीडीसी प्रत्यासी के बेटे की दबंगई,अपने बचे पैसे को मांगने गये युवक को बंधक बनाकर 4 घंटों तक बेदम पीटा, पीड़ित अस्पताल में भर्ती,शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस..!*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
