Jashpur
*राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों के संयुक्त तत्वाधान में यहां के महाविद्यालय एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली, शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को किया प्रेरित………*
Published
1 year agoon
कांसाबेल/जशपुरनगर।शनिवार को यहां के शासकीय नवीन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा जुमईकेला में एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल दोकड़ा के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों के तत्वाधान में दोकड़ा नगर ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शत प्रतिशत मतदान करने की अपील करते हुए मतदान के लिए 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को प्रेरित किया।इस जागरूकता कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.मनगुलाब खाखा के संरक्षण और समस्त प्राध्यापकों के सहयोग द्वारा ग्राम जुमाईकेला कांसाबेल बूथ क्रमांक 40 और 41 में नवीन शासकीय महाविद्यालय कांसाबेल के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें डोर टू डोर जाकर18 वर्ष पूरे किये मतदाताओं की सूची और दिव्यांग मतदाताओं तथा बीमार और बुजुर्ग मतदाताओं की जानकारी लिया गया।साथ ही ऐसे मतदाता जो घर से बाहर पढ़ाई,नौकरी और जीविकोपार्जन हेतु बाहर हैं उनकी जानकारी ली गयी तथा मोबाईल नंबर लेकर उन्हें आगामी विधानसभा सभा चुनाव में मतदान करने हेतु संपर्क कर प्रेरित किया गया।इस अवसर पर गांव में मतदान के दिन और वर्तमान में होने वाली समस्याओं की भी जानकारी प्राप्त किया गया है ताकि एन.एस.एस.स्वयं सेवकों द्वारा मदद की आवश्यकता. होने पर मतदान दिवस को मदद मिल सकेगा। ग्राम जुमाईकेला के मतदान बूथ क्रमांक 40 और 41 साथ ही 42 के बीएलओ सुचीता बेक शीला बेक तथा प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों और छात्र छात्राओं एवं जागरूक ग्रामवासियों ने महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ.कुसुम माधुरी टोप्पो और छात्र छात्राओं के साथ मिलकर मतदान से लोकतंत्र को मजबूत बनाने और उज्वल देश के भविष्य के निर्माण हेतु स्वतंत्रत और निष्पक्ष होकर मतदान करने हेतु मतदाता जागरूकता रैली ग्राम जुमाईकेला में निकाली गई।इसी तरह स्वीप कार्यक्रम अधिकारी रूपचंद बघेल के नेतृत्व में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय दोकड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों के संयुक्त तत्वावधान में इस संस्था के छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।रैली के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए निष्पक्ष मतदान करने की अपील की है।इस मौके पर रविंदनाथ साय,कश्मीर मिंज,एवं रोशलीन शिक्षिका का विशेष योगदान रहा।