Jashpur
*स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) के तहत जनपद पंचायत बगीचा में स्वच्छाग्राही समूहों का प्रशिक्षण सम्पन्न…*
Published
5 days agoon
जशपुरनगर। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) के तहत दिनांक 04.09.24 एवं 05.09.24 को स्वच्छाग्राही दीदियों का प्रशिक्षण – एन. आर. एल. एम. के संकुल भवन में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन विखः समन्वयक नीलका तकारा किया गया। दीदियों को प्रशिक्षण जिला पंचायत से आए अरविन्द सिंह द्वारा दिया गया। प्रशिक्षणार्थियों को एन.आर. एल. एम के टिपेन्द्र, क्षेत्रीय समन्वयक तथा अलमा रोष्यों ने भी संबोधित किया।
प्रशिक्षण में अपशिष्ट प्रबंधन के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, तरल अपशिष्ट प्रबंधन, सेग्रिगेशन शेड के संचालन, कचरा संग्रहण, पृथक्करण व विक्रय से संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत किचन गार्डन बनाने पर चर्चा की गई इसके अलावा लीच पिट, मैजिक पिट जैसी संरचना एं बनाने पर चर्चा की गयी। बायो डिग्रेडेबल अपशिष्ट प्रबंधन हत नाडेप जैसी संरचनाओं के उपयोग पर चर्चा की गयी। प्रशिक्षण में लगभग 200 दीदियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान सेग्रिगेशन शेड का संचालन कर रही दीदियों द्वारा अपने कार्यानुभव साझा किये।