Jashpur
*मंच छोड़ महिलाओं के संग जमीन में बैठे यूनिसेफ के अधिकारी, मोर ज़िम्मेदारी जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीणों को रथ के माध्यम एवं बैठक का आयोजन कर गांव में रैली निकाल कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया…*
Published
3 years agoon
सिंगीबहार :- बुधवार को यूनीसेफ़ एवं एकता परिषद सहित अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से चलने वाले ‘मोर ज़िम्मेदारी’ जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीणों को रथ के माध्यम एवं बैठक का आयोजन कर गांव में रैली निकाल कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया । जानकारी अनुसार जनपद पंचायत – फ़रसाबहार क्षेत्र के ग्राम पंचायत – डुमरिया में कोरोना का टीकाकरण करवाने एवं कोरोना मुक्त गांव बनाने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सैम बंडी म,संचार विशेषज्ञ , यूनिसेफ छत्तीसगढ़ ने बताया कि प्रदेश भर में शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण के लिए मोर जिम्मेदारी अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत छत्तीसगढ़ राज्य के 20 जिलों के 600 दुर्गम गांवों में जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाएगा।
साथ ही कीर्ति कौशिक , यूनीसेफ़ कार्यक्रम एसोशिएट ने कहा कि कोरोना के टीकाकरण के अफवाह से बचे और नजदीकी स्वास्थ केंद्र एवं प्राथमिकी स्वास्थ केंद्र में जा कर कोरोना के दोनों डोज लेकर खुद एवं गांव को कोरोना मुक्त बनाने एवं सुरक्षित रखने में मदत करने की अपील की वही जिला पंचायत सदस्य सुश्री नवीना पैंकरा ने जागरूकता अभियान के बैठक में शामिल हो कर मोर जिम्मेदारी के सभी वोलेंटियर एवं सदस्यों को बधाई दी साथ ही ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए जागरूक करते हुए कहा कि टीकाकरण को लेकर फालतू अफवाह से बचे एवं सभी ग्रामीण पूर्ण रूप से दोनों डोज को नजदीकी अस्पताल में जा कर लगवाने की अपील की जागरूकता अभियान में विशेष रूप से एमसीसीआर जिला कोडिनेटर संतोष चौधरी ,जिला सदस्य सजन बंजारा ,मयंक शर्मा मुकेश नायक सहित ग्राम पंचायत के सरपंच ,पंच उपसरपंच ,मितानिन,स्वास्थ कर्मचारी, दर्जनों समूह के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित रहे ।
● मंच छोड़ महिलाओं के संग जमीन में बैठे यूनिसेफ के अधिकारी ।
कार्यक्रम स्थल में वीआईपी कुर्सी लगने बाद भी समूह के महिला एवं मितानिन लोगों के साथ
सैम बंडी संचार विशेषज्ञ , यूनिसेफ छत्तीसगढ़ कीर्ति कौशिक , कार्यक्रम एसोशिएट जमीन पर लगे मेट पर बैठ कर कार्यक्रम को सम्बोधित करने लगे जिसको लेकर महिलाओं में उत्साह देखने को मिला।