Jashpur
*नवनिर्वाचित CM विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर लोगों में अभूतपूर्व उत्साह, शपथ ग्रहण समारोह के सीधा प्रसारण के लिए जशपुर सहित सभी नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में की गई व्यवस्था*
Published
11 months agoon
जशपुर ,13,दिसंबर,2023/प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित समारोह में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण प्रदेश भर में किया जा रहा है। जशपुर जिले के सभी नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में भी सीधा प्रसारण की व्यवस्था की गई है। जिससे पूरे जिले वासी भी समारोह को देख सकें। बसों में आने जाने वाले यात्री एलईडी स्क्रीन में जशपुर के माटी पुत्र के शपथ ग्रहण समारोह को देखने बेसब्री से कर रहे इंतजार।
छत्तीसगढ़ प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं दोनों डिप्टी सीएम के आज हो रहे शपथ ग्रहण समारोह को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। जिले में जशपुर शहर स्थित बस स्टैंड के सामने शपथ ग्रहण समारोह के एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है, जहां से आम जन रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व दोनों डिप्टी सीएम शपथ ग्रहण समारोह को देख सकेंगे। इस तरह कुनकुरी, पत्थलगाँव, फरसाबहार,तपकरा सहित अन्य स्थानों पर भी सीधा प्रसारण किया जा रहा है। वही जिले के बादलखोल अभ्यारण क्षेत्र ग्राम कलिया तथा बुंटंगा में भी शपथ ग्रहण की तैयारी की गई हैं। प्रदेश के माटी पुत्र श्री साय के शपथ ग्रहण को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।लोग बड़ी संख्या में समारोह को देखने पहुंच हुए है ।