Corona
*UPDATE CORONA JASHPUR:– जिले में आज फिर 155 नए कोरोना से संक्रमित मरीजों की हुई पुष्टि, पॉजिटिव रेट में गिरावट से लोगों को राहत, जिले भर में अब 8 सौ से अधिक एक्टिव मरीज, ……….देखिए जिले भर की रिपोर्ट*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Guptaजशपुरनगर। जिले में आज फिर 155 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पुष्टि है,वही सबसे अधिक जिले के पत्थलगांव में 48 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।वही अब जिले में 872एक्टिव मरीज हो गए हैं।जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही अब लोगों की मुश्किलें भी बढ़ने लगी है,लेकिन आज राहत भरी खबर यह भी है की जिले की संक्रमण दर में भारी गिरावट दर्ज की गई है,जिसके बाद लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ले रहे हैं,आज जिले की पॉजिटिव रेट कल के मुताबिक 11.65 दर्ज की गई है, वही जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से कोरोना से सावधानियां बरतने के लिए अपील की जा रही है,वही गाइडलाइन के मुताबिक नियमों को उल्लघंन करने वाले लोगों पर चलानी कार्यवाही भी की जा रही है,आज रोको टोको अभियान का शुभारंभ किया गया है, जहां उनके द्वारा बाजार हाट ,सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचकर लोगों को कोरोना से बचने के लिए आवश्यक सुझाव देते हुए बूस्टर डोज,टीकाकरण के लिए अपील करेंगे।अभी अभी मेडिकल बुलेटिन रिपोर्ट के आधार आज जिले में 155 नए मरीजों की पुष्टि हुई है,जिला में सबसे अधिक पत्थलगांव में 48 मरीजों को पुष्टि हुई है वही ,जिला मुख्यालय में आज 21,लोदाम 9,बगीचा 0, दुलदुला 13,कुनकुरी 7,मनोरा 9,फरसाबहार 25,कांसाबेल 23 संक्रमित नए मरीजों की पहचान हुई है।आज जिले भर में 1331 लोगों का विभिन्न पद्धति से जांच के लिए सैंपल लिए गए जिसमें 155 नए मरीजों की पुष्टि हुई है,वही अब तक जिले भर में 29809 लोग कोरोना के चपेट में आ चुके हैं। जिसमें आज 239 लोगों को डिस्चार्ज किया गया, अस्पताल से 8 मरीज डिस्चार्ज किया गया, वही 231 मरीजों को होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया।जिले में 28722 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर लौटे।