Jashpur
*Video:- जो दुनिया की बड़ी संस्थाओं में नहीं होता वह जशपुर में हो रहा, हिंदी और अंग्रेजी माध्यम का भेदभाव कर हिंदी के साथ गरीबों की हो रही उपेक्षा, अंग्रेजी की योग्यता देखी जानी चाहिये न कि स्कूल, भाजयुमों ने उठाये सवाल और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से किया लाइव……..*
Published
4 years agoon
जशपुरनगर।जशपुरनगर। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती में इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़े जाने की अनिवार्यता को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सवाल खड़े किए हैं। युवा मोर्चा ने कहा कि यहां अंग्रेजी में योग्यता को ना देख कर अभ्यर्थियों की हैसियत देखी गई। मोर्चा ने कहा कि सभी स्कूलों में अंग्रेजी का एक विषय अनिवार्य होता है वहीं कई अभ्यर्थी हैं जो इस हायर सेकेंडरी से लेकर स्नातक व मास्टर डिग्री में भी अंग्रेजी में विशेष योग्यता हासिल कर चुके हैं लेकिन उन्हें अपात्र घोषित कर दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने ही युवाओं ने फेसबुक लाइव कर अपनी बात रखी। युवाओं ने कहा कि विश्व की बड़ी वैज्ञानिक संस्था नासा और इसरो में भी ऐसे फरमान जारी नहीं किए जाते हैं जो जसपुर जिले में शिक्षा विभाग के द्वारा जारी किया गया। यह न सिर्फ हिंदी का अपमान है बल्कि हिंदी मीडियम में पढ़ने वाले गरीब बच्चों की गरीबी का मजाक शासन प्रशासन के द्वारा उठाया गया है। युवाओं ने यहां के महाराजा चौक में पोस्टर लगाकर विरोध प्रदर्शन भी किया।
इस प्रदर्शन में जिले के महामंत्री दीपक गुप्ता एवं जशपुर के मंत्री नमित कुमार सिंह, प्रचार प्रसार प्रमुख विकास सोनी, कृष्णा गुप्ता, अभ्युदय मिश्रा, राजा गुप्ता सहित अन्य लोग शामिल रहे।
युवाओं ने कहा कि इस मामले से सहज ही समझा जा सकता है कि
किस प्रकार छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने हिंदी माध्यम के छात्रों का मजाक बनाया है एवं उनके द्वारा नाना प्रकार के झूठे वादे किये जा रहे हैं। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मैं सिर्फ इंग्लिश मीडियम के अभ्यर्थियों को मान्यता दिया जा रहा है यह कहकर की सिर्फ वही योग्य हैं। इस स्कूल में पढ़ाने हेतु हिंदी मीडियम के अभ्यार्थी पढ़ाने की योग्य नहीं इसलिए उनका स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में चयन नहीं किया जा सकता। इसके खिलाफ शांतिपूर्ण ढंग से जसपुर महाराज चौक में जसपुर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया।

You may like
ad

a


*Jashpur News:-नगर सहित विद्यालय का नाम रोशन करने वाले होनहार छात्र-छात्राओं को उपाध्यक्ष ने घर-घर जाकर गुलदस्ता भेंटकर खिलाई मिठाई,उनके उज्ववल भविष्य की कामना के लिये दी शुभकामनाएं..!*

*Big breaking:– मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सख्त तेवर, समीक्षा बैठक में कहा जनहित के कामों में लापरवाही नहीं होगी बर्दास्त, पेयजल, पीएम आवास और ग्रामीण रोजगार को लेकर दिए आवश्यक निर्देश……*

*डीपीएस जशपुर की निशा एक्का ने रचा इतिहास,12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में हासिल किया पांचवां स्थान…*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

*Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर हत्या,नहाते समय अज्ञात हमलावरों ने घर के आंगन में दिया घटना को अंजाम,क्षेत्र भर में फैली सनसनी…*
