IMG 20221104 WA0157

*चेतावनी:-सड़क निर्माण में ना बरतें कोताही,समय पर पुरा हो गुणवत्तापूर्ण कार्य,कलेक्टर की ठेकेदार पर दो टूक,लोगों के आवागमन में असुविधा तो,..होगी कड़ी कार्यवाही..!*

 

जशपुनगर:- कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने आज मनोरा विकास खंड के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सोगडा सड़क निर्माण और पुलिया निर्माण का निरीक्षण किया उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे सड़क गजमा से पकरीटोली और आस्ता के सड़क निर्माण का निरीक्षण करते हुए ठेकेदार को कड़ी हिदायत देते हुए समय पर निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए हैं | उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की देरी नहीं चलेगी लोगों को आवागमन की सुविधा का बेहतर लाभ देने के लिए सड़क निर्माण कार्य को पूरा करना बेहद जरूरी है| उन्होंने कहा कि कोई समस्या आती तत्काल अवगत कराएं समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा किसी भी स्थिति में सड़क का निर्माण कार्य रुकने न पाए इसका विशेष ध्यान रखें।

-->